Homeउत्तर प्रदेशबरेली में देख‍िए सड़कों पर पुल‍िस की खुलेआम वसूली, सोशल मीड‍िया पर...

बरेली में देख‍िए सड़कों पर पुल‍िस की खुलेआम वसूली, सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो वायरल

बरेली। यूपी के बरेली में पुल‍िस की उगाही का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ है। मामला थाना फतेहगंज पूर्वी इलाके का है, जहां पुल‍िसकर्मी लकड़ी से लदी ट्रैक्‍टर ट्राल‍ियों से खुलेआम उगाही कर रहे हैं और कम पैसे द‍िए जाने पर डंडा और हाथ चला रहे हैं। पुल‍िस अध‍िकारी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। 

वीड‍ियो में साफ द‍िखाई दे रहा है क‍ि पूर्वी से दातागंज जाने वाले सड़क दो पुल‍िसकर्मी लकड़ी से लदे ट्रैक्‍टर ट्राल‍ियां लेकर जाने वाले चालकों से पैसे वसूल रहे हैं। एक ट्रैक्‍टर चालक पैसे देकर आगे न‍िकलता है तो पीछे से दूसरा उनके न‍िशाने पर आ जाता है। ट्राली में माल कम-ज्‍यादा होने को लेकर आपस में बहस होती है तो स‍िपाही पहले ड्राइवर पर हाथ घुमाता है और फ‍िर डंडा चलाता है। स‍िपाही के लड़खड़ाते कदम इशारा कर रहे हैं क‍ि वह शायद उस वक्‍त नशे में है। कस्‍बे के लोग बताते हैं क‍ि रेलवे क्रास‍िंग प्‍वाइंट पर इस तरह से वसूली रोज की बात है। थाने का चर्च‍ित स‍िपाही सब काम छोड़कर हर वक्‍ता यहां वसूली को लेकर मोर्चा संभालेे रहता है।
वहीं, पुल‍िस प्रवक्‍ता ने ट़वीट के जर‍िए खबरची को बताया है क‍ि मामले की जांच सक्षम अध‍िकारी से कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खबरची ब्‍यूरो
Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments