Homeउत्तर प्रदेशबरेली: ट्रक में राशन और संग में रुहेलखंड के हजारों क‍िसान, पूर्व...

बरेली: ट्रक में राशन और संग में रुहेलखंड के हजारों क‍िसान, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने क‍िया द‍िल्‍ली कूच का ऐलान, बोले….जरूर पहुंचेगा रसद का सामान

बरेली। क‍िसानआंदोलन के बीच उनके हक-हुकूक को लेकर एक के बाद एक बड़े राजनैत‍िक फैसले ले रही समाजवादी पार्टी अब राज्‍य में और आक्रामक होती नजर आ रही है। पार्टी के द‍िग्‍गज नेता द‍िल्‍ली के आंदोलनकार‍ियों की राशन-रसद से मदद के लिए बड़ी संख्‍या में क‍िसानों के साथ राजधानी कूच की रणनीत‍ि बना रहे हैं। रुहेलखंड में समाजवादी पार्टी के कद़दावर नेता पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने ऐलान क‍िया है क‍ि द‍िल्‍ली के आंदोलनकारी क‍िसानों को राशन पहुंचाने वे बरेली से कूच करने वाले हैं। पर्याप्‍त राशन जुटा ल‍िया गया है। कूच की तारीख का ऐलान जल्‍द कर देंगे। 

बरेली की नवाबगंज सीट से पांच बार व‍िधायक और सपा सरकार में दो बार मंत्री रहे भगवत सरन गंगवार के द‍िल्‍ली कूच के ऐलान को सीधे पार्टी हाईकमान से जोड़कर देखा जा रहा है। कुर्मी बैल्‍ट में भगवत कुर्मी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं और उनकी ग‍िनती सपा संरक्षक मुलायम स‍िंह के यादव के साथ पार्टी प्रमुख अख‍िलेश यादव के बेहद करीबी चेहरों में होती है। पार्टी हाईकमान के न‍िर्देश पर एक ओर जहां पूरे राज्‍य में समाजवादी नेता गांव-गांव क‍िसान चौपाल करने में जुटे थे, तब बरेली में पूर्व मंत्री भगवत ने एक ही द‍िन में कई गांव में हजारों क‍िसानों से सीधे संवाद करने के साथ और खास रणनीत‍ि के तहत अपनी टीमेें गली-गली भेजकर भारी मात्रा में गेहूं और चावल भी जमा कर डाला।

जरूर पढ़ें ये खबर: नीचे द‍िख रहेे ल‍िंक पर करें बस एक क्‍ल‍िक…  

वीड‍ियो: भगवत गांव-गांव जुटा रहे गेहूं-चावल, आंदोलनकारी क‍िसानों की मदद में रसद लेकर करेंगे द‍िल्‍ली कूच 

गांव-गांव क‍िसानों से संवाद के साथ राशन-रसद जुटाने की रणनीत‍ि को लेकर पूर्व मंत्री भगवत सरन ने टीम खबरची से कहा क‍ि द‍िल्‍ली में आंदोलनकारी क‍िसानों की मदद में रुहेलखंड से  तैयारी की जा रही है। पंजाब-ह‍र‍ियाणा नहीं, यूपी के साथ पूरे देश के लोग क‍िसानों के संघर्ष में कदम से म‍िलाकर खड़े हैं। राजनीत‍ि करने से पहले हम क‍िसान हैं और क‍िसानों के ल‍िए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। आंदोलनकारी क‍िसानों को रसद की कमी न पड़े, इसके ल‍िए हमने भी राशन जमा क‍िया है। हम बरेली से बड़ी संख्‍या में क‍िसानों के साथ द‍िल्‍ली कूच करेंगे। साथ में द‍िल्‍ली के आंदोलनकारी क‍िसानों तक पहुंचाने के ल‍िए गेहूं-चावल की खेप भी होगी। समय के सवाल पर उन्‍होंने कहा क‍ि सब कुछ तारीखों के ऐलान से ही नहीं क‍िया जाता !

अंदर की बात: बरेली, पीलीभीत, रामपुर की कुर्मी बैल्‍ट से कूच करेंगे क‍िसान 

सरकार व‍िरोधी क‍िसान आंदोलन में यूपी की मुख्‍य व‍िपक्षी समाजवादी पार्टी की रणनीत‍ि कुछ खास है। पार्टी सूत्रों के मुताब‍िक, पार्टी हाईकमान की नजरें रुहेलखंड की कुर्मी बैल्‍ट पर हैं।  कुर्मी ब‍िरादरी पर इसलिए, क्योंकि, ये समाज बड़ी क‍िसानी में इस भूभाग पर सबसे आगे नजर आता है। इस पूरी बैल्‍ट में कुर्मी समाज के दो ही नेता हैं। एक संतोष गंगवार और दूसरे भगवत सरन गंगवार। संतोष भाजपा का झंडा उठा रहे हैं तो भगवत समाजवादी पार्टी का। सपा हाईकमान क‍िसान व‍िरोधी आंदोलन में क‍िसान छव‍ि वाली कुर्मी ब‍िरादरी के दर्द पर हाथ रखने में लगी है। टीम खबरची को म‍िलीं खास सूचनाओं का सारांश ये है क‍ि रुहेलखंड में समाजवादी पार्टी अपने सुप्रीमो अख‍िलेश यादव के बेहद करीबी भगवत सरन गंगवार को क‍िसान आंदोलन में आगे कर रही है। टीम भगवत कुर्मी बैल्‍ट बरेली, पीलीभीत, रामपुर में काम कर रही है। द‍िल्‍ली कूच की रणनीत‍ि इस बैल्‍ट को एक साथ लेकर बनाई गई है।

खबरची/ अनुरोध भारद्वाज

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments