शाहजहांपुर। यूपी के जिला शाहजहांपुर में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब तिलहर सीट से भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी बहू सरिता यादव कलेक्ट्रेट मे धरने पर बैठ गईं। बहू के भाई को धमकी दिए जाने का विधायक का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। सरिता के पति और विधायक के पुत्र विनोद वर्मा की मौत हो चुकी है। विधायक और बहू के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है।
रोशनलाल वर्मा शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनके बेटे विनोद वर्मा ने सरिता यादव से प्रेम विवाह किया था। दो साल पहले अचानक विनोद वर्मा की मौत हो गई। उसके बाद से विधायक ससुर रोशनलाल वर्मा और पुत्रबधू सरिता यादव के बीच विवाद चल रहा है।
पुत्रवधू सरिता यादव ने कलक्ट्रेट में अपने विधायक ससुर के खिलाफ ही धरना दिया। सरिता का आरोप है कि विधायक ने उसके भाई को फोन करके जेल भिजवाने की धमकी दी। जिसकी ऑडिओ उसने रिकॉर्ड कर ली। ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आरोप है कि विधायक उसकी जमीन हथियाना चाहते है। विधायक से बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सरिता ने गत दिवस थाने पर विधायक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया मगर पुलिस पर आरोप है कि कोई कार्रवाई नही की गई। इसे लेकर सरिता ने आंदोलन की राह पकड़ ली। बहू के आरोपों को लेकर अभी विधायक का पक्ष सामने नहीं आया है।
खबरची/ रोहित यादव, शाहजहांपुर