शाहजहांपुर। खाद के नाम नकली माल बेचकर किसानों के साथ ठगी और जालसाजी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया हैैै। मौके से 103 बोरी नकली डीएपी लदी गाड़ी बरामद की गई है। कृृृृृषि अधिकारी नेे किसान बनकर नकली खाद बनाने और बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। डीएम ने कहा है कि ऐसे अपराधियों की सम्पत्ति जब्त की जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद्र पाठक को किसानों ने नकली खाद बेचे जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद कृषि अधिकारी ने खुद ग्रहाक बनकर इस रैकेट का भंडाफोड़ करने की सोची। बाकायदा उन्होंने इसके लिए जाल बिछाया और खाद का ऑर्डर दिया। कलान में बाराकलां के पास एक गाड़ी भरी खाद को जिला कृषि अधिकारी ने पुलिस के साथ मिलकर पकड़ा। पिकअप गाड़ी में 103 बोरी डीएपी खाद भरी थी। जांच में खाद नकली निकली तो गाड़ी चालक से दुकान स्वामी के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस टीम ने तिलहर के ग्राम डभौरा निवासी पंकज वर्मा की दुकान पर छापा मारा तो वहां से भी वही खाद मिली। पंकज ने शाहजहांपुर की चौक कोतवाली अंतर्गत वृंदावन कालोनी निवासी आयुष गोयल पुत्र अशोक गोयल से खाद लेने की बात कुबूल की। हरकत में आई पुलिस टीम और कृषि विभाग की टीम ने केरूगंज स्थित अशोक गोयल के कर्यालय के साथ हनुमातधाम के पास स्थित गोदाम पर छापा मारा। जहां से नकली खाद बरामद हुई। कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने पंकज वर्मा और आयुष गोयल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। डीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि नकली खाद का धंधा करने वाले इन दोनों व्यापारियों की कुंडली खंगाली जा रही है। इनके द्वारा इकट्ठा की गई संपत्ति को जब्त किया जायेगा। उन्होंने कहा यदि कहीं भी इस तरह का धंधा चल रहा हो तो जनता उन्हें सीधे संपर्क कर सूचना दे सकती है। पकड़े गए व्यापारी आयुष गोयल और पंकज वर्मा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
खबरची/ रोहित यादव, शाहजहांपुर