Homeदेशअरुणाचल प्रदेशअरुणाचल सीमा से 5 भारतीयों को अगवा कर ले गए चीनी सैन‍िक,...

अरुणाचल सीमा से 5 भारतीयों को अगवा कर ले गए चीनी सैन‍िक, क‍ितना सही है कांग्रेस एमएलए का यह खुलासा

नई दिल्ली।  अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस के विधायक निनोंग ईरिंग ने यह कहकर सनसनी फैला दी हैै क‍ि चीनी सेना ने प्रदेश के 5 लोगों को अगवा कर ल‍िया है।  उनका बयान ऐसे समय सामने आया है, जब भारत के रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंंह की अपने चीनी समकक्ष के साथ एक द‍िन पहले ही अहम बैठक हुई है। कांग्रेस व‍िधायक के दावे की न तो सरकार के स्‍तर से कोई पुष्‍ट‍ि की गई है और न इस बारे में कोई ज्‍यादा जानकारी सामने आई है।

न‍िनोंग ईर‍िंंग, कांग्रेस व‍िधायक अरुणाचल प्रदेश

कांग्रेस एमएलए न‍िनोंग ने प्रधानमंत्री कार्यलाय को टैग करते हुए ट़वीट क‍िया है, ज‍िसमें 5 भारतीय को चीनी सैन‍िकों द्वारा अगवा क‍िए जाने की कथ‍ित तौर पर जानकारी दी गई है। उन्‍होंने चीन को करारा जवाब देने की मांग की है। 

टागीन समुदाय के बताए जा रहे कथ‍ित तौर पर अरुणाचल से अगवा लोग

अरुणाचल कांग्रेस विधायक निनोंग ईरिंग ने लिखा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सुबासिरी जिले के पांच लोगों को अगवा क‍िया है। कुछ महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। उन्‍होंने एक स्‍थानीय अखबार की खबर भी सामने रखी है, ज‍िसमें कहा गया है क‍ि अगवा क‍िए गए पांच लोग टागीन समुदाय से ताल्‍लुक रखते हैं। ये लोग जंगल में गए थे।  कथित तौर पर चीनी सेना नेे ज‍िनका अपहरण क‍िया, उनमें टोच सिंगकम, प्रसाद रिंगलिंग, डोंगटू इबिया, तनु बेकर और नार्गु डिरी नाम के लोग शाम‍िल हैं। परिवार वालों  इसकी सूचना सेना या पुलिस को नहीं दी है। शनिवार को इसकी श‍िकायत सुरक्षा एजेंस‍ियों से करने की बात कही जा रही है।

खबरची ब्‍यूरो 

 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments