Homeउत्तर प्रदेशपंचायत का रण: पर्चा भरने की आख‍िरी वेला, बरेली में लगा द‍िग्‍गजों...

पंचायत का रण: पर्चा भरने की आख‍िरी वेला, बरेली में लगा द‍िग्‍गजों का मेला, भाजपा-सपा, बसपा का उमड़ा जगह-जगह रैला

बरेली। पंचायत के रण में उतरने के ल‍िए पर्चा भरने का आज आख‍िरी द‍िन था तो भाजपा, सपा, बसपा सब एक साथ अपने उम्‍मीदवार लेकर मैदान में कूद पड़े। भाजपा ने पार्टी के सभी द‍िग्‍गज नेताओं की मौजूदगी मेें सभा करने के बाद अपने 60 उम्‍मीदवारों का नामांकन कराया तो सपा और बसपा ने अपने बाकी बचे उम्‍मीदवारों का नॉम‍िनेशन की प्रक्र‍िया पूरी करा दी। रव‍िवार को ज‍िला पंचायत चुनाव के ल‍िए नामांकन करने वालेे प्रमुख प्रत्‍याश‍ियों में पूर्व मेयर-पूर्व व‍िधायक कुंवर सुभाष पटेल की पुत्रबधू रश्‍म‍ि पटेल भाजपा से, पूर्व व‍िधायक वीरेन्‍द्र स‍िंंह के भाई की पत्‍नी पूर्व ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष नीरू पटेल सपा से, पूर्व ज‍िलाध्‍यक्ष शुभलेश यादव की अनुज बधू श‍िल्‍पी यादव समाजवादी पार्टी से, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के छोटे भाई की पत्‍नी ऊषा गंगवार सपा से, युवा नेता गुरुवचन स‍िंंह की पत्‍नी क‍िरन गंगवार बसपा से और युवा नेता व‍िनोद कनौज‍िया की पत्‍नी पुष्‍पा कनौ‍ज‍िया बसपा केे नाम प्रमुख हैं।

ज‍िला पंचायत वार्ड-57 से पूर्व मेयर व पूर्व व‍िधायक कुंवर सुभाष पटेल की पुत्रबधू रश्‍म‍ि पटेल ने दलबल के साथ नामांकन क‍िया। सुबह के समय लालपुर बड़ा बाईपास पर बनाए गए कार्यालय पर उनके बडी संख्‍या में समर्थक एवं भाजपाई टीम जुटी। ससुर कुंवर सुभाष पटेल से आर्शीवाद लेने के बाद रश्‍म‍ि पटेल अपने पत‍ि सीमांंत पटेल उर्फ गोपाल व देवर वर‍िष्‍ठ भाजपा नेता प्रशांत पटेल के साथ म‍िशन कंपाउंड रवाना हुईं। म‍िशन में आयो‍ज‍ित भाजपा की नामांकन मीट‍िंंग में पहले से केन्‍द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेन्‍द्र कश्‍यप, सभी व‍िधायक व भाजपा नेता व कार्याकर्ता मौजूद थे। रश्‍म‍ि ने वहां पहुंचकर भाजपा के प्रमुख नेताओं का आशीष ल‍िया और फ‍िर प्रशांत पटेल के साथ कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाख‍िल क‍िया। नामांकन के बाद जब वह बाहर न‍िकलीं तो समर्थकों ने उनका फूल बरसाकर स्‍वागत क‍िया।

पूर्व व‍िधायक स्‍व. वीरेन्‍द्र स‍िंंह के भाई महेन्‍द्र पाल स‍िंंह की पत्‍नी पूर्व ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष नीरू पटेल ने वार्ड- 60 ब‍िथरी से सपा उम्‍मीदवार के रूप में अपना नामांकन जमा क‍िया। सुबह बड़ी संख्‍या में समर्थक, कार्यकर्ता व समाजववादी टीम उनके चुनाव कार्यालय पर जुटी और इसके बाद कलेक्‍ट्रेट कूच क‍िया। पर्चा भरते समय नामांकन कक्ष में पर‍िवार के बाकी सभी सदस्‍यों के साथ नीरू पटेल के पत‍ि महेन्‍द्र पाल स‍िंंह व देवर पूर्व ब्‍लाक प्रमुख सपा नेता देवेन्‍द्र स‍िंंह मौजूद रहे। नामांकन के बाद कलेक्‍ट्रेट से बाहर न‍िकलते ही तमाम लोग उनके स्‍वागत को उमड़ पडे। यहां बता दें क‍ि पूर्व व‍िधायक वीरेन्‍द्र स‍िंंह का पर‍िवार पूरी ताकत से ज‍िला पंचायत के साथ ग्राम प्रधान व बीडीसी चुनाव भी लड़ रहा है।

पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार की अनुज बधू ऊषा गंगवार ने ज‍िला पंचायत वार्ड-8 नवाबगंंज से सपा उम्‍मीदवार के रूप में अपना नामांकन क‍िया। वह भगवत सरन के छोटे भाई सेमीखेड़ा चीनी म‍िल के न‍िदेशक तेजपाल गंगवार की पत्‍नी हैं। यहां बता दें क‍ि पूर्व मंत्री भगवत सरन के बड़े भाई सुरेश चंद्र गंगवार की पत्‍नी ऊषा गंगवार ने पैत्रक गांव अहमदाबाद से प्रधानी का चुनाव लड रही हैं, जबक‍ि पर‍िवार के एक अन्‍य सदस्‍य बीडीसी चुनाव के रण में उतरे हैं।

जिला पंचायत से पूर्व सपा ज‍िलाध्‍यक्ष शुभलेश यादव के अनुज भा्रता की पत्‍नी श‍िल्‍पी यादव ने कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाख‍िल क‍िया। इस दौरान  श‍िल्‍पी यादव के साथ उनके जेठ पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, सास निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य महेश्वरी देवी यादव एवं पति सुधीर यादव सपा टीम के साथ मौजूद रहे। यहां बता दें क‍ि प‍िछले चुनाव में शुभलेश यादव की मां महेश्‍वरी देवी ने ज‍िला पंचायत चुनाव जीता था। अबकी पर‍िवार मां और बहू को अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ाने की तैयारी में था मगर आरक्षण का पेंच फंसने की वजह से पर‍िवार की एक सदस्‍य रूप में बहू श‍िल्‍पी यादव चुनावी रण में उतरी हैं।

जिला पंचायत वार्ड-52 से बदायूं की पूर्व ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष चेतना यादव के पर‍िवार की बहू डॉ. ह‍िमांशी यादव ने कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर पर्चा जमा क‍िया। नामांकन के वक्‍त उनके साथ पति देवेंद्र यादव व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। डॉ. ह‍िमांशी बरेली मंडल के हेल्थ कर्मचारी संगठन के नेता महेन्द्र यादव की सुपुत्री हैं और ज‍िला पंचायत चुनाव के माध्‍यम से राजनी‍त‍ि में दस्‍तक दे रही हैं।

पूर्व व‍िधायक सुल्‍तान बेग के भांजे शाहनवाज खान ने ज‍िला पंचायत वार्ड-17 से पर्चा भरा नामांकन से पहले शाहनवाज ने सपा कार्यालय पहुंचकर ज‍िलाध्‍यक्ष अगम मौर्या, ज‍िला कोषाध्‍यक्ष रव‍िन्‍द्र यादव व अन्‍य प्रमुख नेताओं से की मुलाकात। नामांकन के समय पूर्व व‍िधायक मामा सुल्‍तान बेग, वर‍िष्‍ठ च‍ि‍क‍ित्‍सक एवं सपा नेता डॉ. अनीस बेग के साथ पर‍िवार के अन्‍य सदस्‍य रहे मौजूद।

बरेली ज‍िला पंचायत वार्ड 56 ब‍िथरी से बसपा नेेेेता व‍ि‍नोद कनौज‍िया की पत्‍नी पुष्‍पा कनौज‍िया ने दलबल के साथ कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन  दाख‍िल क‍िया। चुनाव कार्यालय पर सुबह के समय बड़ी संख्‍या में समर्थक और बसपा टीम जुटी। इसके बाद चुन‍िंंदा लोग कलेक्‍ट्रेट पहुंचे और पर्चा जमा क‍िया।

ज‍िला पंचायत वार्ड-57 से क‍िरन गंगवार ने दलबल के साथ क‍िया नामांकन। वह बसपा नेता एवं कारोबारी गुरुबचन स‍िंंह की पत्‍नी हैं। नामांकन में बसपा नेता अजय सागर, राजेश सागर, राजवीर स‍िंह, आशू सागर, व‍िनोद कनौज‍िया, गुरुबचन स‍िंह भी साथ रहे मौजूद। यहां बता दें क‍ि क‍िरन गंगवार की बहन के पत‍ि संदेश कनौज‍िया उनके ही वार्ड से सपा के उम्‍मीदवार हैं। जीजा-साली की लड़ाई से चुनाव रोमांचक होने के आसार बन रहे हैं।

खबरची/ अनुरोध भारद्वाज 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments