Homeउत्तर प्रदेशसुल्‍तानी के जश्‍न में आधे समाजवादी वीर लापता, ज‍िलाध्‍यक्ष को लेेेेकर उठे...

सुल्‍तानी के जश्‍न में आधे समाजवादी वीर लापता, ज‍िलाध्‍यक्ष को लेेेेकर उठे सवाल

बरेली में समाजवादी पार्टी की महानगर कार्यकारिणी घोषत हुई और इसे लेकर पार्टी कार्यालय पर स्‍वागत कार्यक्रम भी हुआ। चौंका देने वाली बात ये है क‍ि महानगर अध्‍यक्ष शमीम खां सुल्‍तानी की घोषित टीम के स्‍वागत को ज‍िलाध्‍यक्ष अगम मौर्या और उनके आसपास नजर आने वाले ज‍िला टीम के अधिकांश पदाध‍िकारी इस खास मौके से गायब नजर आए। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरु हो गई हैं। कुछ नेता इसके पीछे ज‍िला और महानगर टीम के बीच ‘ कोल्‍ड वार’ बता रहे हैं।

महानगर अध्‍यक्ष शमीम खां सुल्‍तानी ने मंगलवार सुबह पार्टी हाईकमान के न‍िर्देश पर अपनी कार्यकार‍िणी घोषित की थी। इसमें एक महासचिव के साथ छह उपाध्‍यक्ष, 14 सचिव और 27 सदस्‍य शामिल क‍िए गए हैं। कमेटी में गौरव सक्‍सेना को महासचिव, प्रमोद यादव एडवोकेट, शेर स‍िंंह गंगवार एडवोकेट, मोतीराम मौर्या एडवोकेट और शमीम अहमद पार्षद, राजेश अग्रवाल, सैयद हैदर अली को उपाध्‍यक्ष की ज‍िम्‍मेदारी दी गई। इसके अलावा कोषाध्‍यक्ष संजीव स‍िंंह बग्‍गा, गोव‍िंंद सैनी,इंद्रपाल यादव, गिरीश कश्‍यप, सूूूूरज वर्मा, अशफाक अली, शंकरलाल राठौर, श‍िवकुमार प्रजापति, समयुन खान, डालचंद्र बाल्‍मीकि, डा.शाहजेब अंसारी, मोहर स‍िंह लोधी, दीप्‍ति‍ पांडेय, कलीमुद़दीन और क्ष‍ित‍िज यादव  को सच‍िव की ज‍िम्‍मेदारी दी। संतोष द‍िवाकर, पवन वर्मा, नीटू कश्‍यप, नूर मोहम्‍मद, प्रेमशंकर गुप्‍ता, महेश यादव, डा. इश्‍त‍ियाक अहमद, योगी राठौर, बनारसी दास बाल्‍मीक‍ि, भूपेन्‍द्र स‍िंह सागर, मेराज अंसारी, लोकेन्‍द्र सोलंकी, मोह‍ित यादव और आर‍िफ कुरैशी सपा महानगर टीम में सदस्‍य केे रूप में शाम‍िल क‍ि क‍िए गए।

दोपहर में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व व‍िधायक महीपाल स‍िंह यादव, प्रमोद ब‍िष्‍ट, प्रदीप मौर्या, नूतन शर्मा, डाक्‍टर अनीस बेग के साथ पूरी महानगर टीम सपा के ज‍िला कार्यालय पर पहुंची। इस मौके पर पदाधिकारियों का माल्‍यार्पण स्‍वागत क‍िया। इस दौरान सपा ज‍िलाध्‍यक्ष अगम मौर्या, पूर्व मंत्री अताउर रहमान, पूर्व मंत्री शहज‍िल इस्‍लाम, पूर्व व‍िधायक सुल्‍तान बेग समेत ज‍िले के प्रमुख समाजवादी नेता नजर नहीं आए। इसेेे लेकर पार्टी के अंदर और बाहर कयासबाजी के दौर शुरू हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments