Homeउत्तर प्रदेशबरेली में किसान को सरेशाम गोलियों से भूना, चुनावी रंजिश में दुश्मनों...

बरेली में किसान को सरेशाम गोलियों से भूना, चुनावी रंजिश में दुश्मनों ने पहले भाई को मारा, अब ठिकाने लगा दिया पुष्पेन्द्र गंगवार

बरेली। यूपी के बरेली में मंगलवार शाम शहर से गांव लौट रहे किसान पुष्पेन्द्र गंगवार को हथियारबंद हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। चुनावी रंजिश में पहले हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल गंगवार गुट ने पुष्पेन्द्र के भाई विनोद की हत्या कर दी थी। विनोद हत्याकांड में जल्द ही कोर्ट से फैसला आने वाला था। उससे पहले ही पुष्पेन्द्र को भी सुनियोजित तरीके से ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस को वारदात में भाड़े के हमलावरों का हाथ होने का शक है। हत्याकांड को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

बरेली में किसान को सरेशाम गोलियों से भूना, चुनावी रंजिश में पहले भाई को मारा, अब ठिकाने लगा दिया पुष्पेन्द्र गंगवार

 हत्या की लोमहर्षक वारदात का शिकार हुए किसान पुष्पेन्द्र गंगवार बरेली में थाना भुता क्षेत्र के गांव खरदाह के रहने वाला थे। मंगलवार शाम पुष्पेन्द्र बाइक से महानगर के हरूनगला में स्थित मकान से बाइक पर गांव लौट रहे थे। जब वह बरेली-बीसलपुर रोड पर यादव फिलिंग स्टेशन के सामने पहुंचे, तभी अचानक पीछे से एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।

 स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गोली लगते ही पुष्पेन्द्र बाइक समेत सड़क किनारे गिरे और लहूलुहान हालत में बचने को पैदल ही वहां से भागने की कोशिश की। हमलावरों ने बाइक रोककर पुष्पेन्द्र को भागने का मौका नहीं दिया और उनके सीने में कई गोलियां उतार दीं। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले। सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्या, एसपी देहात मुकेश मिश्रा कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पुष्पेन्द्र को अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बरेली में किसान को सरेशाम गोलियों से भूना, चुनावी रंजिश में पहले भाई को मारा, अब ठिकाने लगा दिया पुष्पेन्द्र गंगवार

 पुष्पेन्द्र की हत्या का पता होते ही परिवार के साथ बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत किया। बाद में अस्पताल में भी हंगामा किया गया। पुलिस की छानबीन में पता लगा है कि पिछले चुनाव में मृतक पुष्पेन्द्र गंगवार के भाई विनोद गंगवार ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। विनोद का गंगवार इलाके के पेशेवर अपराधी हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल गंगवार से हुआ। कड़े मुकाबले में हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल गंगवार विजयी रहा था, लेकिन एक गांव का होने से दोनों पक्षों के बीच रंजिश पैदा हो गई थी।

बरेली में किसान को सरेशाम गोलियों से भूना, चुनावी रंजिश में पहले भाई को मारा, अब ठिकाने लगा दिया पुष्पेन्द्र गंगवार

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि चुनावी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर गुट ने विनोद गंगवार की बाद में हत्या कर दी। विनोद हत्याकांड की रिपोर्ट पूरनलाल गंगवार और उसके भाई पवन गंगवार के खिलाफ दज्र कराई गई। आरोप है कि पुलिस ने सभी पार्टियों में राजनैतिक रसूख रखने वाले हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल को हत्याकांड में क्लीन चिट दे दी, जबकि उसके भाई पवन पर चार्जशीट लगाई थी। मृतक पुष्पेन्द्र गंगवार भाई विनोद के कातिलों को सजा दिलाने के लिए कानूनी पैरवी कर रहा था। बताया गया है कि जल्द ही विनोद हत्याकांड में कानून का फैसला आने वाला था। उससे पहले ही पुष्पेन्द्र की भी हत्या कर दी गई।

 बीसलपुर रोड पर सरेआम बाइक सवार हमलावरों ने किसान पर गोलियां चलाईं, हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल गंगवार से चली आ रही थी मृतक पक्ष की चुनावी रंजिश

 जानकारी ये भी सामने आई है कि हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल गंगवार पिछले दिनों नाटकीय रूप से एक मामले में जेल चला गया था। पुष्पेन्द्र की हत्या उसके जेल में रहते हुए की गई। आशंका जताई जा रही है कि पुषेन्द्र की हत्या रंजिश में भाड़े के हमलावरों का इस्तेमाल किया गया होगा। एसएसपी अनुराग आर्या ने शाम हुई पुष्पेन्द्र की हत्या में तीन बाइक सवार हमलावरों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। छानबीन में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मृतक पक्ष की हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल पक्ष से रंजिश चल रही थी और पुष्पेन्द्र के भाई की हत्या में कोर्ट में फाइनल बहस चल रही थी। हत्यारों की गिरफ्तारी को पुलिस की पांच टीमें जुटाई गई हैं। जल्द ही अपराधी सलाखों में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments