Homeउत्तर प्रदेशकोरोना ने रोके कदम, फौजी भाई करेंगे अब ई-समागम

कोरोना ने रोके कदम, फौजी भाई करेंगे अब ई-समागम

बदायूं। कोरोना महामारी ने सबके कदम थाम द‍िए हैं। चाहकर भी लोग न म‍िल-बैठकर कोई जश्‍न कर पा रहे हैं और न धार्मिक और सामाज‍िक समागम। बदायूं में हर बार होने वाला सैन‍िक समागम भी इस बार होना संभव नहीं हो पा रहा। ऐसे में क्षत्र‍िय महासभा ने ई-समागम करने की तैयारी की है।

क्षत्रिय सैनिक सभा बदायूं के जिला अध्यक्ष रतनवीर सिंह तोमर ने बताया कि कारगिल शहीद हरिओम सिंह की जयंती 20 अगस्त को प्रतिवर्ष हरिओम सिंह नगर इटौआ में स्थित शहीद स्मारक पर सैनिक समागम का आयोजन किया जाता है। कोरोना की वजह से इस बार ई-सैनिक समागम के आयोजन की योजना बनाई गई है। संरक्षक विजय रतन सिंह की अध्यक्षता में आयोजक मन्डल का गठन किया गया है। इसमें विजय रतन सिंह के अतिरिक्त क्षत्रिय सैनिक सभा के संरक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष रतन वीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह चौहान, जिला महासचिव भुवनेश कुमार सिंह को सम्मिलित किया गया है। संयोजक क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला महासचिव वेदपाल सिंह कठेरिया को नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम संयोजक वेदपाल सिंह कठेरिया जिला महासचिव क्षत्रिय महासभा बदायूं ने बताया कि ई सैनिक समागम जियो मीट एप के माध्यम से मध्यान्ह 11 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा। समागम की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा बरेली के मन्डलीय सन्गठन मन्त्री पूर्व सैनिक विजय पाल सिंह भदौरिया करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ (प्रो) राजेन्द्र सिंह पुंडीर,दर्जा राज्यमंत्री व ब्रिगेडियर इन्द्रजीत सिंह (शौर्य चक्र) स्टेशन कमांडर बरेली छावनी रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहारनपुर कर्नल मोहर सिंह रहेंगे। कारगिल शहीद हरिओम सिंह के पुत्र शिवम प्रताप सिंह, प्रतिष्ठित व्यवसायी की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। समागम मेंं प्रमुख रूप से बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत,सम्भल, कासगंज व एटा जनपद के पूर्व सैनिकों की भागीदारी रहेगी।

खबरची/ असद अहमद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments