Homeउत्तर प्रदेशबच्चे को आया बुखार तो उपचार कराने पहुँचे हॉस्पिटल, उपचार के दौरान...

बच्चे को आया बुखार तो उपचार कराने पहुँचे हॉस्पिटल, उपचार के दौरान हुई लापरवाही ने ले ली बच्चे के जान

शेरगढ़। साहब मेरा बच्चे को बुखार आया था और वह हँसता-खेलता होस्पिटल आया था। हॉस्पिटल स्टाफ ने चिकित्सकों के गैर मौजूदगी में गलत उपचार उपचार कर दिया जिससे मेरे बच्चे की मौत हो गई। जी हाँ, कुछ ऐसा ही बताया मृतक आरिन के पिता निसार अहमद ने।

जानकारी देता आरिन का पिता
जानकारी देता आरिन का पिता

बताते चले कि शीशगढ़ के पदमी गांव के नसीर अहमद का पुत्र आरिन को बुखार आया तो पहले शीशगढ़ में चिकित्सक को दिखाया जहाँ से बहेड़ी के रज़ा हॉस्पिटल में उपचार को ले गए। आरोप है कि हॉस्पिटल में चिकित्सक नसीम अहमद मौजूद नही थे। चिकित्सक नसीम अहमद के न होने पर स्टाफ ने आरिन का उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान आरिन की हालात बिगड़ने लगी इसके बाद भी डॉ. नसीम हॉस्पिटल नही आए और स्टाफ फोन पर बात कर उपचार करता रहा और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।

हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करते आरिन के परिजन
हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करते आरिन के परिजन

आरिन की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाही का आस्वासन देकर शांत किया वही हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ इस दौरान नदारद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments