Homeउत्तर प्रदेशक्र‍िम‍िनल ह‍िस्‍ट्री : कॉलोनाइजर चंद्रभानु कट‍िहा समेत कई के शस्‍त्र लाइसेंस न‍िलंब‍ित,...

क्र‍िम‍िनल ह‍िस्‍ट्री : कॉलोनाइजर चंद्रभानु कट‍िहा समेत कई के शस्‍त्र लाइसेंस न‍िलंब‍ित, न‍िरस्‍तीकरण की तैयारी

बरेली। अपराध‍िक र‍िकार्ड होने के बाद भी लाइसेंसी शस्‍त्र रखने वाले रसूखदार लोगों को लेकर योगी सरकार की च‍िट़ठी-पत्री का जवाब देने में जुटे बरेली प्रशासन ने अचानक बड़ी कार्रवाई है। कोलोनाइजर चंद्रभानु कट‍िहा, कई प्रभावशाली लोगों के शस्‍त्र लाइसेंस तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर द‍िए गए हैं। इनमें भाजपा नेता डंपी की हत्‍या के आरोपी फौजी स‍िराजुद़दीन जैसे चेहरे भी शाम‍िल हैं। आगे लाइसेंसों के न‍िरस्‍तीकरण की तैयारी है।

प्रशासन की र‍िपोर्ट में ज‍िन लोगों के शस्‍त्र लाइसेंस सस्‍पेंड क‍िए गए हैं, उनमें चंद्रभानु पुत्र रामदयाल कट‍िहा न‍िवासी गुलमोहर पार्क थाना प्रेमनगर,स‍िराजुद़दीन पुत्र न‍िजामुद़दीन न‍िवासी एजाज नगर गोंट‍िया थाना बारादरी, रईश अहमद उर्फ रहीस उर्फ रहीसा पुत्र बाबू न‍िवासी सैदपुर चुन्‍नीलाल थाना भोजीपुरा और परवेज अहमद पुुुत्र मुख्‍यार अहमद न‍िवासी आयुुुुुर्वेद‍िक कॉलेज रोड थाना कोतवाली बरेली शाम‍िल हैं।

इन सभी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए संबंधित थाना प्रभारियों ने लाइसेंसी शस्त्रों के दुरुपयोग की आशंका जताई थी और लाइसेंस निरस्त किये जाने की संस्तुति की थी।  इसके बाद एसएसपी ने भी अपनी रिपोर्ट डीएम को दी थी। जिसके बाद जिलाधिकारी नितीश कुमार ने इन सभी का अपराध‍िक इत‍िहास देखते हुए न स‍िर्फ उनके शस्‍त्र लाइसेंस तत्‍काल प्रभाव से न‍िलंब‍ित कर द‍िए हैं, बल्‍क‍ि न‍िरस्‍तीकरण के ल‍िए कारण बताओ नोट‍िस जारी करते हुए जवाब देने के ल‍िए 3 अक्‍टूबर की तारीख तय की है।

खबरची/ अम‍ित नारायण शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments