Homeउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर में विजिलेंस की बड़ी करवाई, रेड के बाद जेल भेजे गए...

शाहजहांपुर में विजिलेंस की बड़ी करवाई, रेड के बाद जेल भेजे गए आरटीओ के 18 दलाल, दो बाबू सस्पेंड, अफसरों की जांच

शाहजहांपुर। दलाली का अड्डा बने उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में विजिलेंस की छापामारी के बाद कार्यालय के दो बाबू को निलंबित कर दिया गया है। मामले को बरेली के भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में भेजा गया। जहां से दोनो सरकारी कर्मचारी समेत 18 दलालों को जेल भेज दिया गया। इन सभी के खिलाफ शाहजहांपुर के थाना सिंधौली में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 ए के अलावा 429 व 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि गुरुवार को शासन स्तर से लखनऊ की विजिलेंस टीम ने शाहजहांपुर के पुलिस कप्तान एस आनंद के साथ मिलकर थाना सिंधौली के ग्राम नियामतपुर स्थित आरटीओ कार्यालय पर छापा मारा था। जहां से पुलिस ने दो सरकारी कर्मचारी समेत करीब 40 लोगो को पकड़ा था। पूछताछ कर बाद ऑनलाइन करने वालो को छोड़ दिया गया जबकि संभागीय निरीक्षक ब्रजेश कुमार तथा कैशियर प्रदीप शर्मा समेत 18 लोगो के खिलाफ सिंधौली थाने में
भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7ए के अलावा 429 व 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। देर रात शासन के निर्देश पर संभागीय निरीक्षक ब्रजेश कुमार तथा कैशियर प्रदीप शर्मा को निलंबित कर दिया गया। पकड़े गए दोनो सरकारी कर्मचारियों समेत 18 दलालो को बरेली की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। मनोज वर्मा(उप परिवहन अधिकारी) ने बताया कि कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार तथा आर आई बृजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया हैl

आरटीओ दफ्तर में लंबे समय से चल रहा था दलाली का खेल

शाहजहांपुर। आरटीओ कार्यालय में चल रहे दलाली के अड्डे के बड़े स्तर पर गुरुवार को भंडाफोड़ किया गया था। लखनऊ से आई विजलेंस की टीम ने एसपी शाहजहांपुर के साथ मिलकर आरटीओ कार्यालय में छापा मारा जहां से दलालो के रहनुमा सरकारी बाबू समेत करीब 40 दलाल हिरासत में लिए गए। वहीं,परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के निर्देश पर इस मामले में संभागीय निरीक्षक बृजेश कुमार और पटल पंजीयन प्रभारी कैशियर प्रदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। एआरटीओ की गर्दन पर भी तलवार लटक गई है, जो खुद इस घटनाक्रम के जांच के दायरे में आ गए हैं।

 

शाहजहांपुर के आरटीओ कार्यालय में खुुुुुुुलेआम दलाली का काम चल रहा था। तमाम संगठनों द्वारा आवाज उठाई गई, मगर हर कार्यवाई के नाम पर महज खानापूर्ति ही की गई। इस बार शासन में शिकायत किये जाने पर विजलेंस को इस मामले में लगाया गया। लखनऊ से भेजी गई विजलेंस की टीम ने पुलिस कप्तान एस आनंद स्व संपर्क साधा। एसपी स्वयं कई थानों की पुलिस के साथ नियामतपुर गांव स्थित आरटीओ कार्यालय जा धमके। जिससे दलालो में हड़कम्प मच गया। आसपास दुकाने किराए पर लेकर दलाली कर रहे लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद कार्यालय के अंदर बैठे दलालो के मददगार सरकारी कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में 4 लाख रुपये की नगदी के साथ कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि समान भी बरामद किया। इस कार्यवाही में आरटीओ कार्यालय के बाबुओं के साथ करीब 40 दलालो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन सभी को पुलिस लाइन के सभागार में लगाकर इनसे पूछताछ की जा रही है।

एसपी की सुनो 
सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से सूचना मिली थी कि ऑनलाइन सुविधा के नाम पर आरटीओ कार्यालय में दलाली हो रही है। लखनऊ से आई टीम के साथ मौके पर जाकर छापा मारा तो वहां दलालो के साथ कार्यालय में संलिप्तता पाए गए कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – एस. आनंद, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर

खबरची/ रोह‍ित यादव 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments