Homeउत्तर प्रदेशयूपी एटीएस की सहारनपुर में धरपकड़, दो बांग्‍लादेशी घुसपैठ‍िए दबोचे, दलालों के...

यूपी एटीएस की सहारनपुर में धरपकड़, दो बांग्‍लादेशी घुसपैठ‍िए दबोचे, दलालों के जर‍िए बनवा रखे थे आधार-पासपोर्ट जैसे कई दस्‍तावेज

लखनऊ/ सहारनपुर। यूपी एटीएस सहारनपुर में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्‍लादेशी घुसपैठ‍ियों को अरेस्‍ट क‍िया है। पकडे गए मोहम्‍मद इकबाल और मोहम्‍मद फारूख सगे भाई हैं और दोनों ने दलालों के जर‍िए पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइव‍िंग लाइसेंस जैसे जरूरी दस्‍तावेज बनवा रखे थे। दोनों व‍िदेशी नागर‍िकों के संपर्क में थे कई साल से भारत में रह रहे थे।

एटीएस प्रवक्‍ता के मुताब‍िक, ऐसी सूचनाएं म‍िल रहीं थी कुछ बाहरी लोग अवैध रूप से यहां रह रहे हैं और व‍िदेशी लोगों से संपर्क बनाकर भारत व‍िरोधी साज‍िश रच रहे हैं। सटीक सूचना पर आतंक न‍िरोधक दस्‍ता उत्‍तर प्रदेश ने सहारनपुर में रह रहे मोहम्‍मद इकबाल और मोहम्‍मद फार्रुख को अरेस्‍ट कर ल‍िया। दोनों मूल रूप से ग्राम सादाह, मोनूपारा, थाना-सठकवनया, वर्जला –चटगााँव, बांग्लादेश के रहने वाले हैं।  उनको अवैध रूप से भारत में रहने के मामले में इससे पहले पश्‍च‍िमी बंगाल पुल‍िस ने सन 2013 में पकड़ा था। दो साल जेल में रहने के बाद दोनों को बंग्‍लादेश भेजा गया था मगर 2015 में वे फ‍िर घुसपैठ कर भारत में प्रवेश कर गए। फ‍िर वह सहारनपुर में रहने लगे थे। दोनों बांग्‍लादेश, अमेर‍िका, इटली, सऊदी अरब, आस्‍ट्र‍िया, म्‍यामार के लोगों में संपर्क में थे। उनके पास से दलालों के जर‍िए अवैध रूप सेे बनवाए गए पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइव‍िंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, जात‍ि प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र जैसे कागजात बरामद हुए हैं। दोनों कोर्ट में पेश क‍िया गया। जहां से उन्‍हें जेल भेज द‍िया गया।

खबरची ब्‍यूरो 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments