Homeउत्तर प्रदेशबरेलीत्र‍िवेन्‍द्र गंगवार: पढ़ते-पढ़ते प्रधान बने, अब ल‍िखेंगे अपने गांव में व‍िकास की...

त्र‍िवेन्‍द्र गंगवार: पढ़ते-पढ़ते प्रधान बने, अब ल‍िखेंगे अपने गांव में व‍िकास की नई इबारत

क्‍योलड़‍िया/बरेली। नई सोच के साथ राजनीत‍ि में उतरे त्र‍िवेन्‍द्र गंगवार बीएससी की पढ़ाई करते-करते बरेली में भदपुरा ब्‍लाक के गांव व‍िक्रमपुर के प्रधान बने हैं। युवा जोश है और अपने गांव में व‍िकास की स्‍पीड बढ़ाने का जज्‍बा, इसल‍िए प्रधान बनते ही त्र‍िवेन्‍द्र गंगवार जी-जान से अपने काम में जुटे नजर आ रहे हैं।

त्र‍िवेन्‍द्र गंगवार प्रधान बरेली
त्र‍िवेन्‍द्र गंगवार उर्फ मुकेश, ग्राम प्रधान व‍िक्रमपुर भदपुरा, बरेली

अपने परिवार की राजनैत‍िक बिरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। त्रिवेंद्र गंगवार ने परिवार के ल‍िए फ‍िर से प्रधानी हास‍िल की है। पूर्व में उनके पर‍िवार के चार सदस्य भी प्रधान रह चुके हैं। दादा,दादी और बाबा और प‍िता के बाद अब प्रधान की कुर्सी त्रिवेन्‍द्र गंगवार ने संभाली है। पिछली बार उनके पिता मोतीराम उर्फ मूंगालाल गंगवार चुनाव में श‍िकस्‍त खा बैठे थे मगर त्र‍िवेन्‍द्र उर्फ मुकेश ने प्रधान की कुर्सी हास‍िल कर पिता के सपने को पूरा किया है। बीएससी कर रहे त्र‍िवेन्‍द्र का कहना है कि वह गांव के विकास की नई इबारत ल‍िखेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगे और सबकी उम्‍मीदों पर खरे उतरेंगे। उन्‍होंने क्षेत्रवास‍ियों को स्‍वतंत्रता द‍िवस की शुभकामनाएं दी हैं।

खबरची न्‍यूज आफ इंड‍िया

एमएम टीम खबरची

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments