Homeउत्तर प्रदेशसपना चौधरी का शो बताया, फ्रॉड आयोजकों की पोल खुली तो पब्लिक...

सपना चौधरी का शो बताया, फ्रॉड आयोजकों की पोल खुली तो पब्लिक का सिर चकराया

बरेली / हाफिजगंज। सपना चौधरी के कार्यक्रम का प्रचार कर आयोजकों ने दो सौ रूपए टिकिट की बुकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जब सपना चौधरी के कार्यक्रम की परमीशन आयोजकों से मांगी तो कुछ ने अपने मोवाइल ही स्वीच ऑफ कर लिए और कुछ ने अपना नम्बर गलत डालने की बात कहते हुए पल्ला झाड लिया। पुलिस के परमीशन मांगने के बाद आयोजक साउन्ड व टैण्ट का भुगतान किए बैगर चलते बने। परेशान टैन्ट व साउंड स्वामी ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही की मांग की है।

कार्यक्रम का लगा फ्लेक्स
कार्यक्रम का लगा फ्लेक्स

हाफिजगंज के कस्वा रिठौरा में 23 दिसंबर की शाम को सपना चौधरी समेेत कई हरियाणी कलाकारो के आने तथा डांस कम्पटीशन का प्रचार करने के साथ ही पर्चे भी आयोजकों ने बंटवा दिए। आयोजकों ने प्रवेश शुल्क दो सौ रूपये निधारित कर बुकिंग भी शुरू कर दी। हारियाणवी डॉसर के कार्यक्रम की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पोस्टरों में छपे आयोजको के नम्बरों पर सम्पर्क उनसे परमीशन मांगी। पुलिस के परमीशन मांगने पर आयोजको ने कार्यक्रम होने से इंकार करने के साथ ही लगे हुए टेन्ट, डीजे व लाइट आदि हटवाने को कह दिया। हाफिजगंज के सुपर साउन्ड के स्वामी सईद अहमद ने शुक्रवार को थाने पर दी तहरीर में कहा है कि आयोजक उसके पास आए और उनसे लाइट, टेन्ट, डीजे आदि सत्तर हजार में तय करने के साथ ही एडवांस में तीन हजार भी उनके खाते में डाल दिए। बात होने पर वह तीन दिन से कार्यक्रम के लिए रिठौरा में निर्धारित ग्राउन्ड मेें तैयारी करने को जुट गए। जब कार्यक्रम रद्द हो गया तो वह अपना सारा सामान भी वापस घर ले आए और उनके द्वारा बुक करायी गई नवाबगंज के गरगईया की डांसरो को भी उन्होने मना कर दिया। कार्यक्रम की तैयारी में आए खर्च को लेकर जब सईद अहमद ने फोन पर आयोजकों से सर्म्प्क किया तो कई मोबाइल बंद आए व जो खुले थे उन्होने अपने आप को कार्यक्रम से अलग बताते हुए कह दिया कि उनका नम्बर किसी ने गलत लिखवा दिया। सईद अहमद ने थाना व रिठौरा चौकी पर तहरीर देकर आयोजको के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हऐ तहरीर दी है। सईद अहमद का कहना है कि उनके साथ अयोजको ने धोखाधडी करके ऐसा काम किया है।

खबरची / रमेश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments