Homeउत्तर प्रदेशनवाबगंज एडवोकेट चुनाव में बराबरी पर अटका अध्यक्ष चुनाव, 6-6 महीने पद...

नवाबगंज एडवोकेट चुनाव में बराबरी पर अटका अध्यक्ष चुनाव, 6-6 महीने पद संभालेंगे लक्ष्मी नारायण और सुधाकर लाल

बरेली/ नवाबगंज।  एडवोकेट एसोसिएशन नवाबगंज के  चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों को बराबर बराबर मत मिले।  दोनों अब 6-6 माह के लिए अध्यक्ष रहेंगे l पहले लक्ष्मीनारायण गंगवार और उसके बाद सुधाकर लाल रस्तोगी अध्यक्ष पद संभालेंगे। दोनो ही उम्मीदवारों को बराबर बराबर 50-50 वोट मिले।

तीसरे प्रत्याशी हाजी माजिद हुसैन जैदी को 43 मत मिले। सचिव पद पर महेंद्र कुमार गंगवार 86 वोट लेकर विजई रहे, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश पटेल को 47 मतों से हराया, पटेल को 39, और लोकेश कुमार रस्तोगी को मात्र 18 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल नारायण गंगवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम बहादुर मौर्य को मात्र 3 मतों से हराया। मौर्य को 37, वीरेंद्र कुमार को 35, कृष्णपाल को 14, धर्मपाल को 14 मतों पर संतोष करना पड़ा। सहसचिव पद पर रघुनंदन सिंह गंगवार ने 86 मत लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ओमेंद्र आर्य को सीधे मुकाबले में 31 मतों से हराया। आर्य को 55 मत मिले।
आडिटर पद पर अमर सिंह ने 74 मत लेकर फूल कुमार शर्मा को 7 मतों से और सत्यपाल सिंह ने 72 मत लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हारून अहमद को मात्र 3 मतों से पराजित किया।

वरिष्ठ और कनिष्ठ उपाद्यक्ष पदों पर नरेश कुमार गंगवार, और चैतन्य प्रकाश श्रीवास्तव के साथ ही 6 कार्यकारिणी सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव अधिकारी महेश कुमार गंगवार, सी वी पांडेय, अशोक कुमार राठौर, निवर्तमान सचिव मेवाराम गंगवार ब्लॉक प्रमुख पुरषोत्तम गंगवार, पूर्व अधयाच शिशुपाल सिंह गंगवार, युवा अधिवक्ता राजीव गंगवार, मुन्ना पांडेय, राजकुमार गुप्ता, आदि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी है।

ख़बरची/ जफरुद्दीन मंसूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments