Homeउत्तर प्रदेशयूपी में पंचायत चुनाव जल्‍द, 29 द‍िसंबर तक फाइनल होंंगी वोटर ल‍िस्‍ट,...

यूपी में पंचायत चुनाव जल्‍द, 29 द‍िसंबर तक फाइनल होंंगी वोटर ल‍िस्‍ट, वोट‍िंंग पर फैसला इसके बाद

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में त्र‍िस्‍तरीय पंचायत चुनाव की तैयार‍ियों जोरशोर से शुरू हो गई हैं। राज्‍य न‍िर्वाचन आयोग ने वोटर ल‍िस्‍ट अपडेट कराने का कार्यक्रम तय कर द‍िया है। 30 स‍ितंबर तक सभी ज‍िलों में बीएलओ की ज‍िम्‍मेदारी तय कर दी जाएगी। 1 अक्‍टूबर से मतदाता सूच‍ियों के पुनरीक्षण का काम शुरू होगा। 29 द‍िसंबर को फाइनल मतदाता सूच‍ियों का प्रकाशन होगा। इसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है।

राजय न‍िर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने यह जानकारी दी है। आयोग की व‍िज्ञप्‍त‍ि में कहा गया है क‍ि मतदाता पुनरीक्षण के क्रम में 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे गणना करेंगे। 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मतदाता ऑनलाइन भी पंजीकरण करा सकेंगे। 29 दिसम्बर 2020 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। न‍िर्वाचन आयोग की तैयार‍ियों को देखकर लग रहा है क‍ि यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्‍द होगा। चुनाव 2021 के शुरुआती महीनों में ही होने की संभावना है।

कैसे अपडेट होंगी वोटर ल‍िस्‍ट, पढें न‍िर्वाचन आयोग का पूरा कार्यक्रम 

panchayat chunav circular

खबरची/ नच‍िकेता शर्मा

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments