Homeउत्तर प्रदेशपीलीभीत में घुसेे नेपाली हाथी, धान-केले की फसलें कर डालीं तबाह, जान...

पीलीभीत में घुसेे नेपाली हाथी, धान-केले की फसलें कर डालीं तबाह, जान बचाकर भागे क‍िसान, सीमावर्ती क्षेत्र में दहशत

पीलीभीत। नेपाली हाथ‍ियों के झुंड फ‍िर पीलीभीत की सीमा में घुस आए और क‍िसानों की फसलें तबाह कर डालीं। वन आबादी की ओर बढ़ रहे उत्‍पाती हाथ‍ियों को व‍िभाग की टीमों ने क‍िसी तरह दूर खदेड़ा। पूरे इलाके में दहशत है।

शारदा नदी में पानी कम होने का फायदा उठाकर तीनों नेपाली हाथी आसानी से इस पार आ गए। मामले की सूचना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद वन दारोगा रघुवीर सिंह टीम के साथ पहुंच गए। टीम ने हाथियों को आबादी से भगाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद हाथी वहां से खदेड़े जा सके। इस दौरान नेपाली हाथियों ने किसानों की करीब पांच एकड़ धान और केले की फसलें तहस-नहस कर दीं। ग्रामीण भगीरथ मंडल, शंभू, कृष्ण, नकुल, जयदेव पूरी रात हाथियों की निगरानी करते रहे। नदी पार कर पिछले साल की तरह इस बार भी नेपाली हाथी पहुंच जाने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। वन दारोगा रघुवीर सिंह ने बताया कि हाथियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। इधर, टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल का कहना है कि मौके पर टीम हाथियों की मॉनीटरिंग कर रही है। हाथियों को आबादी से दूर खदेड़ दिया गया है।

खबरची ब्‍यूरो 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments