Homeउत्तर प्रदेशबरेली में व‍िजीलेंस टीम ने 10 हजार की र‍िश्‍वत लेते लेखपाल को...

बरेली में व‍िजीलेंस टीम ने 10 हजार की र‍िश्‍वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ क‍िया अरेस्‍ट, जमीन की पैमाइश के बदले ल‍िए थे पैसे, देखें वीड‍ियो

बरेली/ नवाबगंज।विजिलेंस टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए नवाबगंज में तैैैैैनात लेखपाल जयेंद्र कुमार को रंगे हाथों अरेस्‍ट कर ल‍िया। उसके ख‍िलाफ नवाबगंज कोतवाली में भ्रष्‍टाचार अध‍िन‍ियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी लेखपाल के ख‍िलाफ इससे पहले सदर बरेली तहसील में तैनाती के दौरान भी इसी तरह ही कार्रवाई हो चुकी है।
पुल‍िस के मुताब‍िक, थाना हाफिजगंज के ग्राम वीजामऊ के रहने वाले वीरेंद्र कुमार साध की कृषि भूमि ग्राम याकूबपुर में
स्‍थ‍ित है। उसके  बराबर में प्लाटिंग की जा रही है। जिसके चलते वीरेंद्र कुमार ने अपनी भूमि की पैमाईश कराने को पत्र दिया था। आरोप है कि पैमाइश के ल‍िए लेखपाल ने 10 हजार की र‍िश्‍वत पहले ले ली थी। इसके बाद अब वह दस हजार रुपये और मांग रहा था। वीरेंद्र साध ने इसकी श‍िकायत डीएम से की थी तो उनहोंने एसपी व‍िजीलेंस को कार्रवाई के न‍िर्देश द‍िए। एसपी विजिलेंस ने इंस्पेक्टर पूजा शर्मा के नेतृत्य में पांच सदसीय टीम का गठन किया। लेखपाल नेे आज जैसे ही किसान 10 हजार की रिश्वत ली तो व‍िजीलें टीम ने उसेेरंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया और कोतवाली नवाबगंज में उसके ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पकड़े गए लेखपाल जयेंद्र कुमार के पास र‍िश्‍वत के अलावा 83 हजार रुपए और जेब में मिले हैं, जिन्हें टीम ने सील कर दिए। टीम में इंस्पेक्टर कुशलवीर शिंह, विजय कुमार, पदम सिंह, राकेश त्रिपाठी शाम‍िल रहे। खबरची/ जफ़रूद़दीन मंसूरी 
Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments