Homeउत्तर प्रदेशबरेली: द‍िल्‍ली से हाल में लौटे हों तो जरूर कराएं कोरोना टेस्‍ट,...

बरेली: द‍िल्‍ली से हाल में लौटे हों तो जरूर कराएं कोरोना टेस्‍ट, सीएमओ कर रहे अपील, दीवाली के बढ़ा संक्रमण का खतरा

बरेली। सीएमओ बरेली डॉ. व‍िनीत शुक्‍ला ने ऑड‍ियो मैसेज जारी कर उन सभी लोगों से कोरोना टेस्‍ट कराने की अपील की है, जो हाल में द‍िल्‍ली-एनसीआर से लौटे हैं। दीपावली के बाद कोव‍िड-19 संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है। जरूरी सावधान‍ियों के साथ सीएमओ ने मंगलवार शाम बरेली में मीड‍िया के जर‍िए ऑड‍ियो मैसेज जारी क‍िया है। इसमें द‍िल्‍ली से आने वाले लोगों से तुरंत नजदीकी सेंटर पर कोव‍िड टेस्‍ट कराने को कहा गया है।

यहां बता दें द‍िल्‍ली में दीपावली के बाद कोरोना के बहुत ज्‍यादा केस सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल ने केन्‍द्र सरकार से राजधानी के वे सभी बाजार फ‍िलहाल बंद कराने की गुजार‍िश की है, जहां कोव‍िड को लेकर जारी गाइड लाइंस का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा।

खबरची/ अजय शर्मा 

cmo audio

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments