Homeउत्तर प्रदेशग्रेजुएट गैंग : नौकरी नहीं म‍िली तो ठगी करने लगे नौजवान, पुल‍िस...

ग्रेजुएट गैंग : नौकरी नहीं म‍िली तो ठगी करने लगे नौजवान, पुल‍िस को सुनाई कुछ ऐसी कहानी

मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गैंग्स ऑफ ठग का खुलासा किया है। नौकरी न मिलने पर बेरोजगार ग्रेजुएट युवकों ने कई भोले-भाले लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसा कर उनकी आईडी पर फर्जी क्रेडिट कार्ड इश्यू करा लिए। इसके बाद पीड़ितों के खाते से लाखों की रकम उड़ा ली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग ढाई लाख की नकदी बरामद की है।
एएसपी डॉक्टर ईश्वर ने पत्रकार वार्ता में बताया क‍ि कुछ दिनों पहले ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर निवासी अमित पाठक ने कुछ अज्ञात लोगों पर अपने साथ करीब डेढ़ लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल लगातार इस मामले में जांच में जुटी थी। पुलिस ने अमित के साथ ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक सराय बहलीम का निवासी सरोष राय है और दूसरा शास्त्रीनगर निवासी दानिश। पुलिस के मुताबिक आरोपी सरोष राय जहां बीएससी पास है वहीं, दानिश ने भी बीकॉम किया हुआ है। पूछताछ के दौरान पता चला की नौकरी ना मिलने पर दोनों युवकों ने लोगों के साथ ठगी का धंधा शुरू कर दिया। दोनों आरोपी भोले-भाले लोगों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों के जाल में फंसाकर उनकी आईडी हासिल करके किसी भी बहाने से उनसे कुछ कागजात साइन करा लेते थे। इसके बाद इन कागजात के सहारे पीड़ित व्यक्ति के नाम पर क्रेडिट कार्ड ईश्यु कराते थे और उसके बैंक खाते को खाली कर देते थे। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से लगभग ढाई लाख की नकदी सहित एक लैपटॉप और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि आरोपी अब तक तीन व्यक्तियों को लाखों का चूना लगा चुके हैं। इसके सिवा उनका लैपटॉप फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिससे यह पता लग सके कि आरोपी अब तक कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं।
Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments