Homeउत्तर प्रदेशडीएम बरेली ने जीती कोरोना से जंग, बीमारी को परास्‍त कर संभाली...

डीएम बरेली ने जीती कोरोना से जंग, बीमारी को परास्‍त कर संभाली ड्यूटी, न‍िपटाए जरूरी काम

बरेली। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कई द‍िन से क्‍वारंटीन चल रहे डीएम बरेली न‍ित‍िश कुमार ने बीमार को मात देकर कामकाज फ‍िर संभाल ल‍िया है। सोमवार को उन्‍होंने ड्यूटी ज्‍‍‍‍‍‍वाइन की और कई घंंटे कैंप कार्यालय में बैठकर जरूरी फाइलें न‍िपटाईं।

कोरोना काल में लगातार पब्‍ल‍िक और स्‍टाफ के बीच काम करते-करते डीएम न‍ित‍िश कुमार खुद भी संक्रमण का श‍िकार हो गए थे। पर‍िवार और उनके प‍िता और मां भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे। इसके बाद तीनों बरेली के एक अस्‍पताल में भर्ती हुए थे। कुछ द‍िन पहले डीएम और उनकी मां की कोरोना र‍िपोर्ट नेगेट‍िव आने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल से छुट़टी म‍िल गई। इसके बाद से डीएम होम क्‍वारंटीन थे। 21 दिन तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद वह बीमार को हराकर स्‍वस्‍थ्‍य हुए और आज उन्‍होंने कामकाज भी शुरू कर द‍िया। डीएम ने कहा क‍ि कोरोना से बचाव जरूरी है और हौसले से इसे हराया जा सकता है। जब वह भर्ती थे और हालत ठीक नहीं थी। जनपदवास‍ियों, पर‍िवार और शुभच‍िंतकों की दुआ काम आईं। अब वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ्‍य है और फ‍िर से अपनी ड़यूटी में जुट गए हैं।

खबरची/ अम‍ित नारायण शर्मा 

 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments