Homeउत्तर प्रदेशबरेली में माहौल बिगाड़ने की साजिश, धौराटांडा में पशु अवशेष फेंके, लोगों...

बरेली में माहौल बिगाड़ने की साजिश, धौराटांडा में पशु अवशेष फेंके, लोगों में आक्रोश, खुराफातियों की तलाश में जुटी पुलिस

भोजीपुरा/बरेली। असामाजिक तत्व नवरात्र मास में माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। मिश्रित आबादी वाले धौराटांडा कस्बे में खुराफातियों ने नवरात्र मास में बड़ी साजिश कर डाली। रात में धर्मस्थल और कई लोगों के घरों के सामने प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष फेंक दिए। सुबह इसका पता होते ही लोग गुस्से में आ गए और तनाव के हालात पैदा हो गए। एडीजी एवं आईजी के निर्देश पर थाना भोजीपुरा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बरेली में माहौल बिगाड़ने की साजिश

धौराटांडा के रहने वाले रामराज की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि अपराधी तत्वों ने नवरात्र में कस्बे का माहौल खराब करने के लिए ऐसी साजिश की गई है। कस्बे के वार्ड 1 में स्थित धार्मिक स्थान और वार्ड-2 में कौशल गुप्ता एडवोकेट व लाल सिंह गंगवार के घरों के बाहर प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष फेंक दिया।

सुबह के समय लोग बाहर निकले तो अवशेष देखकर उनमें रोष व्याप्त हो गया। पता होते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मैदान में उतर आए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो भोजीपुरा थाना प्रभारी और धौराटांडा चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत ही मौके से पशु अवशेषों को उठवाकर वहां सफाई कराई और लोगों को खुरापातियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। भोजीपुरा पहुंचे सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं। खुराफती जल्द ही बेनकाब कर दिए जाएंगे।

खबरची ब्यूरो 

 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments