Homeउत्तर प्रदेशबरेली : उपजा प्रेस क्लब में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प, मीडियाकर्मियों ने...

बरेली : उपजा प्रेस क्लब में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प, मीडियाकर्मियों ने बढ़-चढ़कर परिवारों के साथ लगवाया टीका

बरेली। नावल्टी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब में आज कोरोना वैक्सीन का विशाल कैंप लगाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों व उनके परिजनों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर कैंप का उद्घाटन करते हुए रुहेलखंड मेडीकल कालेज के चेयरमैन व बरेली इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के चांसलर डा. केशव अग्रवाल ने कहा कि बहुत जरूरी है। लोग वैक्सीन से डरें नहीं सभी लोग वैक्सीन लगवायें।

प्रेस क्लब सभागार में कैंप का उद्घाटन डा. केशव अग्रवाल ने किया। उन्होंने प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज (आज तक) , डा. राजेश शर्मा, महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह बंटी, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, सचिव आशीष जौहरी (सहारा समय), हरीश शर्मा (न्यूज 18), वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य आदि के साथ कैंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा. केशव अग्रवाल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कोरोना वायरस चीन में बनाया गया है। चीन में क्योंकि लोकतंत्र नहीं है, इसलिए वहां से हमें सही जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन बहुत जरुरी है, जो लोग किसी भ्रम का शिकार होकर वैक्सीनेशन नहीं करा रहे हैं, वह गलत कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीनेशन कराने का लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि उनको स्वयं व मेडीकल कालेज के सभी सहयोगियों को बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन का लाभ हुआ है। डा. केशव अग्रवाल ने सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील की तथा उपजा प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में पत्रकारों, मीडिया कर्मियों व उनके परिवारों ने कैंप का लाभ उठाया है। हम संस्था की ओर से मुख्यमंत्री जी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी बरेली नितीश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. शुचिता गंगवार व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का धन्यवाद अर्पित करते हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज ने कहा कि शासन व प्रशासन की मदद से हम यह कैंप लगा सके, इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। श्री राज ने कहा कि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के अधिकांश साथियों व उनके परिजनों ने इस कैंप का लाभ उठाया। हम यहां आने वाले सभी को धन्यवाद देते हैं।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरिता सक्सेना, गीता सक्सेना, मोहम्मद यूनुस ने टीकाकरण कार्य कराया। कैम्प में प्रमुख रूप से हरीश शर्मा ( न्यूज 18), वीरेन्द्र अटल, मनोज गोस्वामी (न्यूज नेशन), रनदीप सिंह (एनडीटीवी), नाजिया (दूरदर्शन), शिव (एएनआई), महिपाल गंगवार (अमृत विचार), सिटिल गुप्ता (सीएन न्यूज भारत), राहुल कुमार, केएम खान, पवन चन्द्रा, अजय मिश्रा (सिटी न्यूज), अशोक शर्मा लोटा, राकेश कश्यप, कौशिक टंडन, राहुल सक्सेना, अशोक शर्मा लोटा, सौरभ शर्मा, सुरेश रोचनी, विनय चौहान, वीरेंद्र अटल, मोहित मासूम, एडीजीसी प्रवीन सक्सेना, व्यापारी नेता जितेन्द्र रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

ख़बरची ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments