Homeउत्तर प्रदेशसहारा समय के पत्रकार की हत्‍या में अब तक छह गिरफ्तार, पर‍िवार...

सहारा समय के पत्रकार की हत्‍या में अब तक छह गिरफ्तार, पर‍िवार को 10 लाख देगी योगी सरकार

बल‍िया/ लखनऊ। सहारा समय के पत्रकार रतन स‍िंंह की बल‍िया में हुई हत्‍या के मामले में पुल‍िस ने छह अपराध‍ियों को गिरफ्तार क‍िया है। सनसनीखेज हत्‍‍‍‍याकांड पर संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने पीड‍ि़त प‍र‍िवार को तुरंत 10 लाख रुपये की आर्थ‍िक सहायता द‍िए जाने के साथ दोष‍ियों के ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई के न‍िर्देश जारी क‍िए हैं।

मुआवजा और बढ़ाने की अपील, पर‍िवार के सदस्‍य को नौकरी की मांग 

वारदात के बाद मंगलवार दोपहर को यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बेरहमी से हुई पत्रकार की हत्या के मामले को हम गंभीरता से ले रहे हैं। सीएम योगी से अनुरोध करेंगे कि वह मुआवजा बढ़ाएं और रतन सिंह की पत्नी को नौकरी दें।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें सुशील सिंह, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, वीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह और विनय सिंह शामिल हैं। रिवॉल्वर से लैस थे। आरोप लगाया कि इन लोगों ने रतन की हत्या कर दी। इस मामले में फेफना थाना प्रभारी शशि मौली पांडे को निलंबित कर दिया गया है।

रतन स‍िंंह हत्‍याकांड: हमलावरों नेे बरसाई थीं अंधाधुंध गोल‍ियां, प्रधान के घर में घुसकर की हत्‍या 

बलिया। बेखौफ बदमाशों ने एक समाचार चैनल के पत्रकार रतन सिंह (42) की सोमवार रात पौने नौ बजे गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उन्‍‍‍‍‍हें कई गोल‍ियां मारी गई थीं। पुल‍‍िस ने घटना के पीछे जमीनी रंज‍िश बताई है।

फेफना थाना क्षेत्र के फेफना निवासी पत्रकार रतन सिंह का गांव में पुराना मकान है, जहां पट्टीदारों से विवाद है। रतन सिंह का नया मकान रसड़ा-फेफना मार्ग पर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि वे सोमवार की शाम रतन सिंह अपने पुराने मकान पर गए थे, वहां बदमाशों ने दौड़ा लिया। वहां से वह भागते भागते फेफना के प्रधान सीमा सिंह के घर में घुसे, लेकिन बदमाशों ने घर में घुसकर उनके सिर में गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रतन सिंह के दो पुत्र हैं।

उक्त प्रकरण में आठ महीने पहले से ही पट्टीदारों से विवाद था, जिसके संबंध में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हत्या का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। – बृज भूषण, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन

 

र‍िपोर्ट: नच‍िकेता शर्मा 

 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments