Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने क‍िया बरेली के 300 बैड कोव‍िड अस्‍पताल का लोकार्पण,...

सीएम योगी ने क‍िया बरेली के 300 बैड कोव‍िड अस्‍पताल का लोकार्पण, सेट्रल आक्‍सीजन स‍िस्‍टम तैयार

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह बरेली के 300 बेड कोविड अस्पताल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों को खासी सहूल‍ियत होगी। सेट्रल आक्‍सीजन स‍िस्‍टम समेत अस्‍पताल में सभी अत्‍याधुन‍िक च‍ि‍क‍ित्‍सा सुव‍िधाएं मौजूद हैं।

डीएम न‍ित‍िश कुमार ने बताया है क‍ि 300 बेड कोव‍िड अस्‍पताल में सेंट्रल आक्‍सीजन स‍िस्‍टम भी तैयार है, मरीजों को अत्‍याधुन‍िक सुव‍िधाएं म‍िलेंगी।

मेयर डॉ उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, कमिश्नर रणवीर प्रसाद और जिलाधिकारी नितिश कुमार संंयुक्त रूप से फ़ीता काटकर अस्‍पताल का उद्घाटन किया। ज़िलाधिकारी नितिश कुमार ने बताया कि अस्पताल में आईसीयू वार्ड में 18 वेंटिलेटर लगाए गए हैं। सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम भी तैयार हो गया है। अब यहां कोविड-19 एल-2 चिकित्सा सुविधा शुरू हो गई है। साथ ही अस्पताल में कोविड-19 एल-1 एल-2 की चिकित्सा सुविधा रहेगी। यहां स्टाफ भी तैनात है। लोकार्पण के मौके पर एडी हेल्थ डाक्टर जावेद हयात, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएन गिरी,सीएमएस डॉ वागीश वैश्य,एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरची/ अम‍ित नारायण शर्मा 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments