Homeउत्तर प्रदेशबरेली में आज : सीएम योगी पहले करेंगे नारी शक्‍त‍ि से लाइव...

बरेली में आज : सीएम योगी पहले करेंगे नारी शक्‍त‍ि से लाइव संवाद, फ‍िर मह‍िला केन्‍द्र का उद़घाटन

बरेली। अभियान ‘मिशन शक्ति’ के रूप में कोतवाली में स्थापित महिला केन्द्र का आज शुक्रवार को उद्घाटन किया जायेगा । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज़ूम ऐप के माध्यम से महिला पुलिसकर्मियों एवं समाज सेवी संगठन ‘छोटी सी आशा ‘ की अध्यक्षा पारुल मालिक व टीम सदस्यों के साथ संवाद करेंगे । डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या गुरुवार को कोतवाली पहुँचकर महिला केंद्र की तैयारियों का जायज़ा लिया। और उद्घाटन से पूर्व लाईव कार्यक्रम को लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण व एसपी सिटी रवीन्द्र कुमार को उचित व्यवस्था के सम्बंध में कई बारीकियाँ समझायीं ।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस विभाग द्वारा ‘आॅपरेशन शक्ति’ के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी महिला सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त विभागों द्वारा यह देखा जाए कि प्राप्त शिकायतों में पीड़िता/शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टि के स्तर तक कार्यवाही गतिमान रहे। महिलाओं व बालिकाओं से सम्बन्धित शिकायतें फर्जी न हों। उन्होंने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ का उद्देश्य बहन,बहु,बेटियों को सुरक्षा प्रदान कर उनकी हिफ़ाज़त करना है । एडीजी जोन अविनाश चन्द्र ने तैयारियों के बारे में लाईव जुड़कर प्रसारण का ट्राईल भी कराया उन्होंने कहा कि कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क की अनिवार्यता रहेगी ।और शामिल होने वाली महिलाओं एवं अतिथियों के लिए मेन गेट पर ही सैनिटायज़र आदि की व्यवस्था करवा दी गयी है । इस दौरान कप्तान रोहित सिंह सजवाण,शहर कप्तान रवीन्द्र कुमार,सीओ प्रथम दिलीप सिंह व कोतवल गीतेश कपिल उपस्थित रहे ।

खबरची/ अम‍ित नारायण शर्मा 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments