Homeउत्तर प्रदेशनेपाल से वेस्‍ट यूपी भेजी गई चरस की खेप, बरेली में एसटीएफ...

नेपाल से वेस्‍ट यूपी भेजी गई चरस की खेप, बरेली में एसटीएफ ने पकड़े मौत के सौदागर

बरेली। नेपाल से वेस्‍ट यूपी में भेजी गई चरस की खेप को बीच रास्‍ते एसटीएफ ने बरेली में पकड़ ल‍िया। शामली ले जाई जा रही 64 लाख की चरस व अफ़ीम के साथ दो तस्‍कर अरेस्‍ट क‍िए गए हैं। रैकेट से जुड़े बाकी अपराध‍ियों की तलाश जारी है।

एसटीएफ इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह को सूचना मिली कि नेपाल से चरस की बड़ी खेप बरेली होकर शामिली ले जाईं जा रही है। ऐसे में एसटीएफ ने बार्डर पर ही अपना जाल बिछा दिया। दरअसल नेपाल के बढ़नी बार्डर से चरस शामिली जनपद में लाई जाती है। जिले के टोल प्लाज़ा के पास गुज़री गाड़ी यूपी 12 के 7299 से 5 किलो अफ़ीम 14 किलो चरस बरामद कर दो लोगों क़ासिम थाना आलखुरद ज़िला शामली व शाबिर इक्राम नगर थाना लोनी जनपद ग़ाज़ियाबाद को मौक़े से गिरफ़्तार कर लिया । इसी दौरान एसटीएफ ने रेड कर दी। एसटीएफ टीम ने बुधवार को सेंट्रो कार से से 5 किलो चरस व 14 किलो चरस बरामद की। चरस व अफ़ीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 64 लाख है।

खबरची/ एएन शर्मा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments