Homeउत्तर प्रदेशभाजपा सरकारी संपत्ति बेचती है और बाते राष्ट्र प्रेम की करती है,...

भाजपा सरकारी संपत्ति बेचती है और बाते राष्ट्र प्रेम की करती है, यह कहाँ का राष्ट्र प्रेम है : भगवत

क्योलड़िया : भद्पुरा ब्लॉकके क्योलाडिया सहित दर्जनों गांवों में बूथ कमेटियों की समीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का मूलमंत्र देते हुए पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि जनता बीजेपी पर विश्वास कर खुद को ठगा महसूस कर रही है। किसान, मजदूर, व्यापारी के साथ ही पिछड़ों का बुरा हाल है। कमरतोड़ महंगाई ने जनता को बेहाल कर रखा है। बीजेपी शासन से त्रस्त जनता अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की नीतियों और योजनाओं को याद कर रही है। नवाबगंज विधानसभा में सपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। श्री गंगवार ने बीजेपी के राष्ट्र प्रेम पर तंज कसते हुए पूंछा कि सरकारी संपत्तियों को बेचना कहाँ का राष्ट्र प्रेम है?

भाजपा सरकार ने किसानों पर थोप दिए किसान बिरोधी काले क़ानून 
शुक्रवार को सपा के पूर्व विधायक कद्दावर नेता भगवत सरन गंगवार ने क्योलड़िया, किशनपुर कुइयाँ, ठिरिया बन्नोजान समेत दर्जनों गांव में बैठक कर बीजेपी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सपा सरकार ने किसान, नौजवान, व्यापारी के साथ पिछड़ों के हित मे काम किया। सपा सरकार ने बेहतर पुलिसिंग के लिये डायल 100 और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक चिकित्सा दिलाने के लिये एम्बुलेंस की सौगात दी। जिसकी हर कोई तारीफ करता है। बीजेपी पर प्रहार करते कहा कि उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने को सरकार ने किसानों पर जबरन कृषि क़ानून थोप दिए। जिसका किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। गैस सिलेंडर, डीजल और खाने पीने की बढ़ती कीमतों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरुषोत्तम दास गंगवार ने कहा कि सपा के लगातार बढ़ते जनाधार से विरोधी भी परेशान हैं। वही सपा के ही रविंद्र गंगवार ने कहा कि सपा सरकार में सभी को न्याय और पूरा सम्मान मिला वही बीजेपी सरकार में जनता को धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला। जनता इस बार सरकार का घमंड तोड़ने का काम करेगी। हर कोई परेशान और बेबस है। इस दौरान तेज प्रकाश गंगवार, पप्पू गंगवार, सजंय पटेल, विवेक गंगवार, प्रह्लाद गंगवार, विजय पटेल आदि थे।

खबरची / शकील अंसारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments