Homeउत्तर प्रदेशबरेली में पूर्व विहिप नेता का ऐलान, बात सुन निकली प्रशासन व...

बरेली में पूर्व विहिप नेता का ऐलान, बात सुन निकली प्रशासन व पुलिस की जान

बरेली। उप्र के बरेली की नवाबगंज तहसील में पूर्व विहिप नेता के ऐलान को सुनकर स्थानीए पुलिस प्रशासन के साथ ही जिले के आलाधिकारी भी सकते में आते नजर आ रहे हैं। गांधी जयंती पर नवाबगंज में एसडीएम कोर्ट पर कुछ ऐसा करने का ऐलान कर दिया है जिसे सुनकर प्रशासन के साथ ही पुलिस महकमा पूरी तरह से सकते में आ गया है। पूर्व विहिप नेता के ऐलान के बाद से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी निगाहे नवाबगंज पर पूरी तरह से जमा दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज के बिथरी निवासी पूर्व विहिप नेता कमल किशोर शर्मा की नवाबगंज एसडीएम से किसी बात को लेकर तीखी नोकझोक हो गई गई। नोकझोक के बाद श्री शर्मा ने एसडीएम कोर्ट पर गांधी जयंती के दिन करीब दस बजे आत्मदाह करने का ऐलान कर दिया, जिसे सुनकर प्रशासन की जान निकल गई।
इसकी बाबत जब श्री शर्मा से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होने बताया कि शनिवार को सुबह दस बजे एसडीएम नवाबगंज कोर्ट में आइए वही खबर मिलेगी, मेरा इरादा अटल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments