Homeउत्तर प्रदेशअनशन करते-करते न‍िकल रहा दम, कम नहीं हो रहे सभासदों के गम

अनशन करते-करते न‍िकल रहा दम, कम नहीं हो रहे सभासदों के गम

बरेली/ नवाबगंज। नगर पाल‍िक पर‍िषद नवाबगंज के सभासद अन‍िश‍ित कालीन अनशन पर बैठे हैं। उनकी द‍िक्‍कतें न व‍िधायक सुन रहे हैं और न पाल‍िका का चार्ज संभाल रहे एसडीएम। परेशान सभासदों ने मांगे पूरी न होने तक अनशन जारी रखने का ऐलान क‍िया है।

बरेली-पीलीभीत हाइवे पर बसा नवाबगंज टाउन की गंदगी से हालत खराब है। दो साल से पाल‍िका पर‍िषद की बोर्ड बैठक तक नहीं हुई है। लाइट व्यवस्था खराब है। नाले नालियांं चोक पड़े हैं। थोड़ी सी बार‍िश में पूरा कस्‍बा टापू नजर आता है। विकास कार्य ठप पड़े हैं। कोरोना काल में सैनिटाइजेेेशन की व्‍यवस्‍था देखने को नहीं म‍िली है। समस्‍याओं को लेकर जनता अपने-अपने क्षेत्र के सभासदों को घेर रही है और वे कुछ करा पाने की स्‍थ‍ित‍ि में नही हैं। सभासदों ने लामबंद होकर अब आंदोलन की राह पकड़ ली है। अध‍िशासी अध‍िकारी का अत‍िर‍िक्‍त चार्ज संभाल रहे एसडीएम वेदप्रकाश म‍िश्रा और भाजपा व‍िधायक केसर स‍िंंह गंगवार से म‍िलकर सभासदों ने नवाबगंज को बदहाली से मुक्ति‍ द‍िलाने की मांग की थी मगर उन्‍होंने ध्‍यान नहीं द‍िया। शिकायतों और मांगों को लेकर सभी सभासदों ने ए कजुट होकर पाल‍िका पर‍िषद के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर द‍िया है। प्रदर्शशन मेंं मुख्य रूप से भाजपा नेता प्रशांत गुप्ता , विनोद गुप्ता , वीरेंद्र गुप्ता , नबीह अहमद , जलीस अहमद , सोनू राठौर , जलीस अहमद, राकेश गंगवार, केशव गुप्ता, ओ पी राठौर, मो, तारिक़, मो असलम, नवनीत कुमार, पति देवीराम, नूर इस्लाम, राजकुमार, उमेश गुप्ता, यासमीन बी, संजीव गुप्ता, रामप्रकाश आदि उपस्थित रहे। अनशन आगेे भी जारी रहेगा।

खबरची/ जफरुद्दीन मंसूरी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments