Homeउत्तर प्रदेशबरेली की छह सीटों पर आम आदमी पार्टी के लड़ाके तैयार, बिथरी-मीरगंज,...

बरेली की छह सीटों पर आम आदमी पार्टी के लड़ाके तैयार, बिथरी-मीरगंज, बहेड़ी में अभी इंतजार

बरेली/ नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने बरेली की छह विधानसभा टीमों के लिए अपने लड़ाकों का ऐलान कर दिया है। बिथरी विधानसभा में कई आवेदन आने की वजह से पेंच फंसा है, जबकि मीरगंज और बहेड़ी सीट पर मजबूत उम्मीदवारों की खोजबीन जारी है।

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए बरेली की नौ में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, बहेड़ी व मीरगंज के अलावा बिथरी सीट पर अभी सस्पेंस कायम है। खबरची न्यूज
बरेली की भोजीपुरा सीट से पटेल डॉ. महेन्द्र सिंह राणा, नवाबगंज से सुनीता गंगवार व बरेली कैंट से शिवरी चौधरी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

नई दिल्ली के दीनदयालपुरम स्थित आप मुख्यालय पर यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व यूपी चुनाव प्रभारी व दिल्ली सरकार में मुख्य सचेतक दिलीप पांडे की मौजूदगी में उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया गया। इस दौरान बैठक में बरेली के आप जिलाध्यक्ष विनय कुमार, जिला महासचिव पटेल डॉ. महेन्द्र सिंह राणा, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, महासचिच डा राणा, प्रदेश सचिव नरेश गुप्ता, जिला सचिव पप्पू सागर भी उपस्थित रहे। आप पदाधिकारियों ने टीम खबरची को बताया कि बरेली की भोजीपुरा विधानसभा सीट से आप के जिला महासचिव पटेल डॉ. महेन्द्र सिंह राणा खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे। पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी पर अंतिम मुहर लगा दी है।

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए बरेली की नौ में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, बहेड़ी व मीरगंज के अलावा बिथरी सीट पर अभी सस्पेंस कायम है। खबरची न्यूज
आम आदमी पार्टी की टिकट पर बरेली शहर से कृष्णा भारद्वाज, फरीदपुर सुरक्षित से इंजी. जनकप्रसाद और आंवला से आरएस मौर्या चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा बरेली शहर सीट से कृष्णा भारद्वाज, बरेली कैंट से शिवरी चौधरी, आंवला से आरएस मौर्या, फरीदपुर सुरक्षित सीट से इंजीनियर जनक प्रसाद और नवाबगंज से सुनीता गंगवार आम आदमी पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बिथरी सीट पर कई आवेदन होने की वजह से अभी टिकट का पेंच फंसा है, जबकि मीरगंज व बहेड़ी में पार्टी को मजबूत उम्मीदवार की तलाश है।

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए बरेली की नौ में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, बहेड़ी व मीरगंज के अलावा बिथरी सीट पर अभी सस्पेंस कायम है। खबरची न्यूज

खबरची ब्यूरो 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments