बरेली। एक दिन पहले जैसी वारदात से पीलीभीत कांपा था, अब वैसी ही लोमहर्षक घटना से बरेली थरथरा रहा है। बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में इकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे नौजवान ने रिश्तेदार की शादी के लिए खरीददारी कर लौटी रही गांव की लड़की को सरेआम गोलियों से भून दिया। बाइक सवार युवक ने लड़की को टक्कर मारकर गिराया। उसके बाल पकड़कर घसीटा और एक के बाद कई गोलियां दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी इलाके में लड़की की हत्या के बाद कातिल युवक शव को देर तक जंगल में घसीटता रहा और फरार हो गया। बच्ची की हत्या से इलाके में लोग आक्रोशित हो गए। घंटों पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। एसएसपी को भी देर तक मौके पर रुकने रहने के बाद लौटना पड़ा। बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घटना से फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में तनाव के हालात बताए गए हैं। पुलिस लोगों को जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर समझाने में जुटी है। देर रात परिवार और गांववालों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, थाना पूर्वी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाल युवक रजनीश दूसरी बिरादरी की लड़की से इकतरफा प्यार करता था और उस पर गांव से भागकर शादी को दबाव बनाता आ रहा था। लड़की गरीब परिवार से थी और आरोपी की हरकतों का विरोध करती थी। वह युवक की धमकियों की शिकायत घरवालों से करने की बात कहती थी। इससे नाराज इकतरफा प्यार में पागल रजनीश लड़की की जान का दुश्मन बन गया।
गांववालों ने बताया कि सोमवार रात लड़की परिवार के एक युवक के साथ रिश्तेदारी की शादी के लिए फतेहगंज पूर्वी बाजार से खरीददारी कर लौटी रही थी। अचानक सामने से बाइक पर आए आरोपी रजनीश ने उनको टक्कर मार दी। लड़की रिश्तेदार की बाइक से गिरी तो आरोपी उसको बाल पकड़कर घसीटता हुआ सड़क से नीचे ले गया और एक के बाद एक उसको कई गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। बच्ची की हत्या के बाद आरोपी युवक उसको देर तक इधर-उधर घसीटता रहा और इसके बाद वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे गांववालों ने कंट्रोल रूम को खबर की तो एसएसपी रोहित सिंह सजवाण कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की तो गांववाले कातिल की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर उड़ गए और शव को कई घंटे नहीं उठने दिया। एसएसपी को भी मौके से लौटना पड़ा। बाद में फोर्स ने लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को हटाया। तब कहीं शव पोस्टमार्टम को भेजा जा सका। समाचार लिखे जाने तक पुलिस लोगों को समझाने में जुटी थी। इलाके में तनाव के हालात बताया जा रहे हैं। देर रात एसपी देहात ने बताया कि कातिल युवक की तलाश में कई टीमें जुटी हैं। एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही कातिल सलाखों में नजर आएगा।
खबरची/ अचल प्रताप सिंह, फरीदपुर