Homeउत्तर प्रदेशबरेली में छह बरस की बच्‍ची से हैवान‍ियत, घंटों पुल‍िस ने नहीं...

बरेली में छह बरस की बच्‍ची से हैवान‍ियत, घंटों पुल‍िस ने नहीं की सुनवाई, आईजी के ट्वीट पर आधी रात को ल‍िखी गई एफआईआर

नवाबगंज/बरेली।  यूपी के बरेली में छह बरस की मासूम बच्‍ची के साथ हैवान‍ियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है क‍ि पीड़‍ित बच्‍ची को प‍िता नवाबगंज थाने आया तो पुल‍िस ने घंटों सुनवाई नहीं की। देर रात आईजी जोन बरेली ने खबरची के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए पुल‍िस को कार्रवाई के न‍िर्देश द‍िए, तब आधी रात को एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में बरेली पुल‍िस ने ट्वीट  के जर‍िए जानकारी दी है क‍ि दोनों पक्षों के मध्‍य कुछ द‍िन पहले व‍िवाद हुआ था। बच्‍ची के शरीर पर प्राथम‍िक जांच में ऐसा कोई न‍िशान नहीं पाया गया है, ज‍िससे दुष्‍कर्म की आशंका को बल म‍िले। र‍िपोर्ट दर्ज कर आगे की व‍िवेचना कराई जा रही है।   

बरेली में छह बरस की बच्‍ची से हैवानियत

घटना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़‍ित प‍िता ने बताया क‍ि उसकी छह साल की बेटी बाहर खेल रही थी। तभी उसका पड़ोसी ज‍ितेन्‍द्र वहां आया और बच्‍ची को गन्‍ने में खेत में ले गया और वहां उसके साथ गलत काम क‍िया। गुमसुम हालत में घर पहुंची बच्‍ची ने मां को पूरी बात बताई।

बरेली में छह बरस की बच्‍ची से रेप
बरेली के नवाबगंज इलाके में छह बरस की बच्‍ची से हैवान‍ियत की जानकारी होने पर थाने पहुंचे भाजपा नेता व‍िशाल गंगवार।

बच्‍ची की मां और दादी इसकी श‍िकायत जब करने आरोपी के यहां गए तो उसने दोनों के साथ गाली-गलाैैज की। दोपहर में थाने पहुंचकर पीड़‍िता के प‍िता ने आरोपी के ख‍िलाफ कार्रवाई को तहरीर दी। देर शाम तक पीड़‍ित बच्‍ची के प‍िता ने मीड‍िया को बताया क‍ि घंटों पुल‍िस ने उसकी सुनवाई नहीं की। ट़वीट के जर‍िए जानकारी होने पर आईजी जोन बरेली रम‍ित शर्मा ने बरेली पुल‍िस को कार्रवाई के न‍िर्देश जारी क‍िए। वहीं, पता होने पर भाजपा नेता व‍िशाल गंगवार अन्‍य लोगों के साथ नवाबगंज थाने पहुंच गए। इसके बाद पुल‍िस ने देर रात आरोपी के ख‍िलाफ र‍िपोर्ट दर्ज की।

बरेली में बच्‍ची से हैवान‍ियत पर आईजी जोन ने ट़वीट के जर‍िए द‍िए कार्रवाई के निर्देश

खबरची/ अनूप गुप्‍ता, नवाबगंज

खबरची ब्रेक‍िंंग

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments