Homeउत्तर प्रदेशबरेली ब्रेक‍िंग: ज‍िला पंचायत पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव में सपा-भाजपा ने...

बरेली ब्रेक‍िंग: ज‍िला पंचायत पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव में सपा-भाजपा ने द‍िखाई ताकत, द‍िग्‍गजों ने लाव-लश्‍कर के साथ कराए उम्‍मीदवारों के नामांकन

बरेली। उम्‍मीदवारों के नामांकन के साथ ही बरेली में ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव को लेकर सपा-भाजपा में जंग और तेज हो गई है। सपा उम्‍मीदवार व‍िनीता गंगवार और भाजपा प्रत्‍याशी रश्‍म‍ि पटेल ने लाव-लश्‍कर के साथ अपने पर्चे दाख‍िल क‍िए। दोनों ही पार्टियों के सभी द‍िग्‍गज नेता अपने उम्‍मीदवार का हौसला बढ़ाने के ल‍िए मैदान में उतरे। नामांकन प्रक्र‍िया पूरी होने के बाद ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव के ल‍िए 3 जुलाई को मतदान होना है। सपा और भाजपा दोनों पक्ष अपने-अपने पास बहुमत के जादुई आंकड़ा 31 से अध‍िक सदस्‍यों का समर्थन हासिल होने का दावा कर रहे हैं। ल‍िखा-पढ़ी में सपा का पलड़ा भारी है और सपा संगठन कुछ अन्‍य सदस्‍यों के भी साथ होने की बात कह रहा है। वहीं, कुछ ऐसा ही दावा भाजपा संगठन का भी है, जो बसपा व न‍िर्दलीय सदस्‍यों की ताकत अपने खेमे में होने की कहानी सुना रहे हैं। 

बरेली कलेक्‍क्‍ट्रेट में नामांकन करने जातीं ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव में सपा उम्‍मीदवार व‍िनीता गंगवार।

समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के बेहद करीबी अरव‍िंंद गंगवार डब्‍लू की पत्‍नी व‍िनीता गंगवार को ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव के ल‍िए अपना उम्‍मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल के ज्‍येष्‍ठ पुत्र सीमांत पटेल उर्फ गोपाल की पत्‍नी रश्‍म‍ि पटेल को चुनावी रण में उतारा है। ज‍िला पंचायत सदस्‍यों के चुनाव में पलड़ा सपा का भारी रहा है। 60 में से अकेलेे  सपा के ही 25 सदस्‍य जीते हैं, जबक‍ि भाजपा 13 की संख्‍या पर स‍िमट गई। बाकी सदस्‍य बसपा, न‍िर्दलीय, आप और ओवैसी की पार्टी एएमआईएमआईएम के जीतकर ज‍िला पंचायत के सदन में आए हैं।

बरेली कलेक्‍ट्रेट में नामांकन कर बाहर आतीं ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार रश्‍म‍ि पटेल।

ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष की कुर्सी पर कब्‍जा जमाने को सपा और भाजपा को 31 सदस्‍यों की जरूरत है। आज नामांकन का द‍िन था। सपा और भाजपा उम्‍मीदवार पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं के साथ पहले अपने-अपने पार्टी कार्यालय पर जुटे और उसके बाद कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर अलग-अलग सेट में पर्चा दाख‍िल क‍िया। पहला नामांकन सपा उम्‍मीदवार व‍िनीता गंगवार ने अपनी प्रस्‍ताव ज‍िला पंचायत सदस्‍य प्र‍ियंका यादव और श‍िल्‍पी यादव और नीरू पटेल के साथ क‍िया। इसके बाद भाजपा उम्‍मीदवार रश्‍म‍ि पटेल भी पूरे लाव-लश्‍कर के साथ कलेक्‍ट्रेट पहुंची और अपना पर्चा भरा।

बाद में सपाई द‍िग्‍गजों के साथ पार्टी उम्‍मीदवार व‍िनीता गंगवार फ‍िर कलेक्‍ट्रेट आईं और नामांकन का दूसरा सेट दाख‍िल क‍िया। इस दौरान सपा ज‍िलाध्‍यक्ष अगम मौर्या, महानगर अध्‍यक्ष शमीम खां सुल्‍तानी, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर, पूर्व व‍िधायक महीपाल स‍िंंह यादव, सुल्‍तान बेग, व‍िजयपाल स‍िंंह, पूर्व ज‍िलाध्‍यक्ष शुभलेश यादव, ज‍िला महासच‍िव सत्‍येन्‍द्र यादव, कोषाध्‍यक्ष रव‍िन्‍द्र यादव, ज‍िला सच‍िव नूतन शर्मा, पूर्व महानगर अध्‍यक्ष जफर बेग, पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख देवेन्‍द्र स‍िंह, आदेश यादव गुड़डू, भूपेन्‍द्र कुर्मी, ब्रह़मस्‍वरूप सागर, अर्जुन‍ सिंह टीटू, पुरुषोत्‍तम गंगवार, सूरज यादव, अरव‍िंंद गंगवार, डॉ. अनीस बेग,  डॉ. योगेश यादव,संजीव यादव, हरीशंकर यादव, अरविंद यादव, अन‍िल गंगवार, अरव‍िंंद गंगवार डब्‍लू, सेमीखेड़ा चीनी म‍िल के चेयरमैन तेजपाल गंगवार, राजीव गंगवार प‍िंंकू, तेजप्रकाश गंगवार, बांधूराम गंगवार, नवाबगंज सपा के व‍िधानसभा अध्‍यक्ष अन‍िल गंगवार, डायरेक्‍टर राकेश गंगवार, भुवनेश यादव प्रधान, सुधीर यादव, गौरव जायसवाल, गौरव शर्मा, राजेश अग्रवाल पार्षद, हरेन्‍द्र कनौज‍िया समेत पार्टी के सभी ज‍िला पंचायत सदस्‍य, प्रमुख पदाध‍िकारी व नेता मौजूद नजर आए।

वहीं, भाजपा उम्‍मीदवार रश्‍म‍ि पटेल के साथ नामांकन के दौरान केन्‍द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद आंवला धर्मेन्‍द्र कश्‍यप, मेयर उमेश गौतम, बरेली के सभी व‍िधायक डॉ. अरुण कुमार, पप्‍पू भरतौल, बीडी वर्मा, प्रो. श्‍याम ब‍िहारी लाल, छत्रपाल स‍िंंह, बहोरनलाल मौर्या, ज‍िलाध्‍यक्ष पवन शर्मा, वीरस‍िंंह पाल, भाजपा महानगर अध्‍यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, पूरनलाल लोधी, संजीव अग्रवाल, प्रशांत पटेल, बंटी ठाकुर समेत पार्टी के सभी प्रमुख पदाध‍िकारी, ज‍िला पंचायत सदस्‍य व नेता उपस्‍थ‍ित रहे।

कलेक्‍ट्रेट में भाजपाइयों को एंटी, सपाईयों को ना-ना, पुल‍िस से भ‍िड़ गई समाजवादी बिग्रेड 

ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव के नामांकन को देखते हुए प्रशासन ने सुबह से ही कलेक्‍ट्रेट को छावनी बना द‍िया था। नामांकन के वक्‍त कचहरी पर बेरीकेट‍िंंग लगाकर मुस्‍तैद खड़ी पुल‍िस सपा नेताओं को कलेक्‍ट्रेट तक भी नहीं जाने द‍िया और पहले ही कचहरी मोड़ पर रोक द‍िया। इसके बाद भाजपा नेता पहुंचे तो पुल‍िस ने उन्‍हें नहीं रोका और कलेक्‍ट्रेट गेट की ओर जाने द‍िया। भाजपाइयों की एंट्री पर वहां मौजूद सपा के पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख आदेश यादव गुड़डू, पूर्व ज‍िला पंचायत सदस्‍य अरव‍िंंद गंगवार डब्‍लू, सपा नेता सुधीर यादव, भुवनेश यादव प्रधान भडक गए। पुल‍िस से सपाइयों की देर तक तीखी नोंकझोंक होती रही। बाद में पुल‍िस ने सपा नेताओं के एतराज को उच‍ित बताते हुए भाजपाइयों को भी आगे नहीं जाने देने का भरोसा द‍िया। इसके तुरंत बाद मेयर उमेश गौतम वहां पहुंचे तो सपा ने उनको बेरीकेट‍िंंग से वापस लौटा द‍िया।

पुल‍िस-प्रशासन का रुख सपा व‍िरोधी, लोेगों का क‍िया जा रहा उत्‍पीड़न: भगवत सरन

समाजवादी पार्टी के द‍िग्‍गज नेता एवं पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने मीड‍िया से बातचीत में कहा क‍ि बरेली में पुल‍िस और प्रशासन सत्‍तारूढ़ भाजपा को चुनाव में लाभ पहुंचाने के ल‍िए सपा के ख‍िलाफ काम कर रहे हैं। ब्‍लाक प्रमुख चुनाव में जगह-जगह सपा उम्‍मीदवारों का का समर्थन कर रहे बीडीसी सदस्‍यों पर पुल‍िस दबाव बना रही है और उनका उत्‍पीड़न कर रही है। इस सम्‍बंध में सपा ज‍िलाध्‍यक्ष अगम मौर्या व अन्‍य नेताओं के साथ अफसरों से म‍िलकर श‍िकायत भी दर्ज कराई गई है। भगवत ने कहा क‍ि सरकार के इशारे पर पुल‍िस-प्रशासन को सपाइयों के उत्‍पीड़न से बाज आना चाह‍िए। सत्‍ता बदलती रहती है और चुनाव होते रहते हैं। जनता सपा के साथ है।

खबरची/ अनुज शर्मा-अजय शर्मा   

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments