Homeउत्तर प्रदेशपंचायत का रण: भाजपा ने देर से खोले बरेली के मोहरे, कुर्मी...

पंचायत का रण: भाजपा ने देर से खोले बरेली के मोहरे, कुर्मी बैल्‍ट में 60 फीसदी कुर्मी चेहरे उतारकर दांव चले गहरे

बरेली। पंचायत चुनाव के नामांकन से ठीक 24 घंटे पहले भाजपा ने अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सत्‍तारूढ़ पार्टी ने दावेदारों को इंतजार तो बहुत कराया मगर एक बार में ही ज‍िला पंचायत के सभी 60 वार्ड के अपने पत्‍ते खोल द‍िए। भगवा पटकथा का चुुुुुुनावी सार ये है क‍ि कुर्मी बैल्‍ट बरेली में बीजेपी ने जात‍िगत समीकरणों का पूरा ध्‍यान रखते हुए 60 फीसदी कुर्मी चेहरों पर दांव लगाया है। द‍िग्‍गज भाजपा नेता कुंवर सुभाष पटेल की पुत्रबधू रश्‍म‍ि पटेल, आंवला सांसद धर्मेन्‍द्र कश्‍यप के बहनोई जयपाल स‍िंंह कश्‍यप एडवोकेट, पूर्व ब्‍लाक प्रमुख योगेश पटेल की पत्‍नी रेखा पटेल, पूर्व मंत्री स्‍व. भानुप्रताप गंगवार की बेटी एवंं व‍र‍िष्‍ठ भाजपा नेत्री तेजेश्‍वरी स‍िंह, भाजपा ज‍िला उपाध्‍यक्ष चंचल गंगवार, सपा छोड़ भाजपा में आए नवाबगंज ब्‍लाक प्रमुख व‍िनोद द‍िवाकर की पत्‍नी सत्‍यवती द‍िवाकर समेत सह‍ित कई प्रमुख चेहरों को पार्टी ने ज‍िला पंचायत के रण में उतारा है। 

बरेली से ज‍िला पंचायत चुनाव लड़ने वालों में पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल की पुत्र बधूू रश्‍म‍ि पटेल, आंवला सांसद धर्मेन्‍द्र कश्‍यप के बहनोई जयपाल स‍िंंह कश्‍यप एडवोकेट और भोजीपुरा ब्‍लॉक प्रमुख योगेश पटेल की पत्‍नी रेखा पटेल प्रमुख हैं, ज‍िनको भाजपा ने अपना उम्‍मीदवार घोष‍ित क‍िया है।

भाजपा प्रवक्‍ता के मुताब‍िक, ज‍िला पंचायत के वार्ड-1 भदपुरा प्रथम से रश्‍म‍ि गंगवार, वार्ड-2 भदपुरा सैकेंड गीता गंगवार, वार्ड-3 भदपुरा से गगन गंगवार, वार्ड-4 भदपुर/नवाबगंज से महेन्‍द्रपाल गंगवार, वार्ड-5 नवाबगंंज से कन्‍हैया लाल मौर्य, वार्ड-6 नवाबगंज से न‍िवर्तमान ब्‍लाक प्रमुख व‍िनोद द‍िवाकर की पत्‍नी सत्‍यवती द‍िवाकर, वार्ड-7 नवाबगंज से रव‍िन्‍द्र स‍िंह सरजू गंगवार, वार्ड-8 नवाबगंज से सुरेन्‍द्र गंगवार, वार्ड-9 नवाबगंज/दमखोदा से रामचंद्र गंगवार, वार्ड-10 दमखोदा चंद्रपाल स‍िंंह, वार्ड-11 दमखोदा  चौधरी गजेन्‍द्र स‍िंंह, वार्ड-12 दमखोदा से कुसुम देवी, वार्ड-13 बहेड़ी से मौजूदा ज‍िला पंचायत सदस्‍य मोहन स‍िंंह बेलदार, वार्ड-14 बहेड़ी से अनीता देवी, वार्ड-15 बहेड़ी आकांशा वर्मा, वार्ड-16 बहेड़ी से सुषमा गंगवार पार्टी के समर्थन से क‍िस्‍मत आजमाएंगे।

वार्ड-28 फतेहगंज पश्‍च‍िमी से भाजपा उम्‍मीदवार होंगी वर‍िष्‍ठ भाजपा नेत्री तेजेश्‍वरी स‍िंंह ।

ज‍िला पंचायत चुनाव में सत्‍तारूढ़ भाजपा के प्रमुख उम्‍मीदवार

  •  वार्ड- 57 रश्‍म‍ि पटेल पत्‍नी सीमांत पटेल गोपाल, पुत्रबधू पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल
  •  वार्ड- 56 जयपाल स‍िंह कश्‍यप एडवोकेट, आंवला सांसद धर्मेन्‍द्र कश्‍यप के बहनोई
  •  वार्ड-21 शेरगढ़ से रेखा पटेल, पूर्व ब्‍लाक प्रमुख भोजीपुरा योगेश पटेल की पत्‍नी 
  • वार्ड-23 भोजीपुरा से चंचल गंगवार, ज‍िला उपाध्‍यक्ष एवं वर‍िष्‍ठ भाजपा नेत्री बरेली
  • वार्ड-28 वेस्‍ट तेजेश्‍वरी स‍िंह, वर‍िष्‍ठ नेत्री एवं पूर्व मंत्री स्‍व. भानुप्रताप स‍िंंह की बेटी 

  • वार्ड-6 सत्‍यवती द‍िवाकर, मौजूदा नवाबगंज ब्‍लॉक प्रमुख व‍िनोद द‍िवाकर की पत्‍नी   

वार्ड-6 से भाजपा प्रत्‍याशी होंगी सत्‍यवती द‍िवाकर पत्‍नी मौजूदा नवाबगंज ब्‍लॉक प्रमुख व‍िनोद द‍िवाकर।

इसी तरह वार्ड-17 बहेड़ी एवं शेरगढ़ से प्रताप स‍िंंह, वार्ड-18 शेरगढ़ से साक्षी स‍िंंह, वार्ड-19 शेरगढ़ से कुंवर देवेेेेेन्‍द्र प्रताप स‍िंंह, वार्ड-20 शेरगढ़ सेे एकता गंगवार, वार्ड-21 शेरगढ़ सेे पूूूर्व ब्‍लॉक प्रमुख योगेश पटेल की पत्‍नी रेखा पटेल प्रत्‍याशी होंगे। वार्ड-22 भोजीपुरा से पार्वती देवी, वार्ड-23 भोजीपुरा से भाजपा ज‍ि‍ला उपाध्‍यक्ष चंंचल गंगवार, वार्ड-24 भोजीपुरा से श्ररृष्‍ट‍ि गंगवार, वार्ड-25 भोजीपुरा से अर्जुन यादव को भाजपा ने ज‍िला पंचायत सदस्‍य चुनाव के ल‍िए प्रत्‍याशी घोष‍ित क‍िया है। वार्ड-26 फतेहगंज पश्‍च‍िमी से ममता गंगवार, वार्ड-27 फतेहगंज पश्‍च‍िमी मंजू कोरी, वार्ड-28 फतेहगंज पश्‍च‍िमी से पूूूर्व मंत्री स्‍व. भानुप्रताप स‍िंह की बेेेेटी तेजेश्‍वरी स‍िंंह, वार्ड-29 मीरगंज/फतेहगंज पश्‍च‍िमी से छोटेलाल राजपूत, वार्ड-30 मीरगंज से नरेन्‍द्र गंगवार, वार्ड-31 से संजीव शर्मा, 32 मीरगंज/रामनगर से शोभा गुप्‍ता, वार्ड-33 रामनगर से सुरेन्‍द्र सागर, वार्ड-34 रामनगर से श‍श‍िकांत कोरी, वार्ड-35 रामनगर/मझगवां सुनीता देवी, वार्ड-36 मझगवां बेलादेवी मौर्य, वार्ड-37 मझगवां से व‍िनोद पाल स‍िंंह, वार्ड-38 मझगवां से श‍िववीर आर्य, वार्ड-39 मझगवां से गंगा स‍िंंह का नाम उम्‍मीदवार के रूप में तय क‍िया गया है।

वार्ड-23 भोजीपुरा से प्रत्‍याशी बनी हैं चंचल गंगवार, जोक‍ि भाजपा की मौजूदा ज‍िला उपाध्‍यक्ष एवं वर‍िष्‍ठ नेता हैं।

वार्ड-40 आलमपुर जाफराबाद/मझगवां से मेनका स‍िंंह, वार्ड-41 आलमपुर जाफराबाद से प्रीती पाल, वार्ड-42 आलमपुर जाफराबाद भारतलाल गुप्‍ता, वार्ड-43 आलमपुर जाफराबाद से कमलेश कुमारी, वार्ड-44 आलमपुर जाफराबाद से धर्मवीर राठौर, वार्ड-45 क्‍यारा से सुनील कश्‍यप, वार्ड-46 क्‍यारा से आंवला सांसद धर्मेन्‍द्र कश्‍यप के बहनोई जयपाल कश्‍यप एडवोकेट , वार्ड-47 क्‍यारा से यशवीर स‍िंह, वार्ड-48 क्‍यारा/फरीदपुर से सुशील राजपूत, वार्ड-49 फरीदपुर से अभ‍िलाशा शर्मा, वार्ड-50 फरीदपुर से मेना देवी, वार्ड-51 फरीदपुर/भुता से ओमवती कश्‍यप, वार्ड-52 फरीदपुर/भुता से सरोज गंगवार भाजपा के समर्थन से चुनाव लडेंगे। वार्ड-53 ब‍िथरी से उर्म‍िला देवी, वार्ड-54 ब‍िथरी से इंजीन‍ियर राम, वार्ड-55 ब‍िथरी से सत्‍यपाल शर्मा, वार्ड-56 ब‍िथरी से क‍ि‍रन पटेल, वार्ड-57 ब‍िथरी से पूूूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल के ज्‍येष्‍ठ पुत्र सीमांत पटेल उर्फ गोपाल की पत्‍नी रश्‍म‍ि पटेल, वार्ड-58 ब‍िथरी से शीला देवी, वार्ड-59 ब‍िथरी से मुकेश बाबू शर्मा और वार्ड-60 ब‍िथरी से श्‍यामपाल पटेेेल भाजपा के बैनर तले ज‍िला पंचायत चुनाव में क‍िस्‍मत आजमाएंगे।

भाजपा से ज‍िला पंचायत उम्‍मीदवार बनने पर जयपाल कश्‍यप एडवोकेट अपने र‍िश्‍तेदार सांसद धर्मेन्‍द्र कश्‍यप को म‍िठाई ख‍िलाते हुए।

खबरची/ अनुरोध भारद्वाज 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments