Homeउत्तर प्रदेशमेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर भी टोल वसूलने की तैयारी, जानें रेट चार्ट

मेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर भी टोल वसूलने की तैयारी, जानें रेट चार्ट

एनसीआर क्षेत्र में अब मेरठ- बुलंदशहर हाइवे पर भी अब टोल वसूला जाएगा। हापुड़ के गांव कुराना मेंं राजमार्ग पर टोल प्‍लाजा पर इसी सोमवार से वसूली शुरू कर दी जाएगी। ज‍िले की सीमा में यह तीसरा टोल प्‍लाजा होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिजारसी और ब्रजघाट में पहले से टोल प्लाजा संचालित हैैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग-334 (पूर्व में एनएच 235) फोरलेन का निर्माण कार्य सितंबर 2016 में शुरू हुआ था। केन्‍द्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुलंदशहर जनपद में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। 886 करोड़ की लागत से 64 किमी हाइवे बना है। हाइवे पर हापुड़ के ग्राम कुराना में टोल प्लाजा बनाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक डीके चतुर्वेदी ने बताया कि हाइवे का काम अब पूूूूरा हो चुका है। नवनिर्मित टोल प्लाजा पर सोमवार से निकलने वाले वाहनों से टोल दर ली जाएगी। रविवार को ट्रायल होगा। प्लाजा पर फास्‍ट टैग की सुविधा भी है। नवनिर्मित हाइवे का जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन करेंगे।
निर्धारित टोल दर
कार, जीप, वैन या हल्के मोटर यान
एक छोर यात्रा के लिए- 85 रुपये
उसी दिन वापसी यात्रा- 130 रुपये
विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 2890 रुपये
टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 45 रुपये
हल्के वाणिज्यिक यान, हल्के मालवाहक यान या मिनी बस
एक छोर यात्रा के लिए- 140 रुपये
उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 210 रुपये
विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 4670 रुपये
टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 70 रुपये
बस या ट्रक दो धुरी वाले
एक छोर यात्रा के लिए- 295 रुपये
उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 440 रुपये
विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 9780 रुपये
टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 145 रुपये
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन
एक छोर यात्रा के लिए- 320 रुपये
उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 480 रुपये
विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 10670 रुपये
टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 180 रुपये
भारी संन्निर्माण मशीनरी, चार से छह धुरी वाहन
एक छोर यात्रा के लिए- 480 रुपये
उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 690 रुपये
विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 15340 रुपये
टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 230 रुपये
अधिक बड़े वाहन सात अथवा इससे अधिक धुरी
एक छोर यात्रा के लिए- 560 रुपये
उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 840 रुपये
विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 18670 रुपये
टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 280 रुपये
खबरची/ अनुज त्‍यागी  
Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments