Homeउत्तर प्रदेशपंजाब में छिपकर रहा था मोस्टवांटेड बॉर्डर, जानिये कैसे गर्दन तक पहुंचे...

पंजाब में छिपकर रहा था मोस्टवांटेड बॉर्डर, जानिये कैसे गर्दन तक पहुंचे यूपी पुलिस के हाथ

शाहजहांपुर से फरार चल रहा जिले में कुख्यात अपराधी सोहेल उर्फ बॉर्डर को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। उसके साथ इनामी बदमाश कामरान और इमरान भी दबोच लिए गए हैं। यह तीनों अपराधी चंडीगढ़ के फतेहगढ़ साहिब मे छुप कर रह रहे थे।

कुख्यात बदमाश बॉर्डर पर लूट हत्या के प्रयास और रंगदारी के 19 केस शाहजहांपुर के कई थानों में दर्ज है। इस टॉप 10 अपराधी की तलाश पुलिस कई महीनों से कर रही थी। वांछित चल रहा यह कुख्यात अपराधी सोहेल उर्फ बॉर्डर शाहजहांपुर पुलिस के लिए नाक का सवाल बनता जा रहा था। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को राहत की सांस मिली है।

टॉप टेन अपराधियों में इस अपराधी की पुलिस को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल रही थी पुलिस बार्डर को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापे मार चुकी थी लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही थी। कल 25 हजार का इनामी बदमाश सोहेल उर्फ बॉर्डर को शाहजहांपुर की पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर है। यही नहीं पांच 5-5 हजार के इनामी बदमाश कामरान और इमरान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह तीनों अपराधी चंडीगढ़ में फतेहगढ़ साहिब मे छुप कर रह रहे थे। पुलिस 24 घण्टे की रिमान्ड पर शाहजहापुर की पुलिस य़हां लाई है। कुख्यात बदमाश बॉर्डर पर लूट हत्या के प्रयास और रंगदारी के 19 केस शाहजहांपुर के कई थानों में दर्ज है। बार्डर से यहा के व्यापारी, उद्योगपति ब्लैमेलिंग से परेशान थे। भय और खौफ पैदा कर यह अपराधी अपने गुनाहो का बाजार लगातार पाल पोस रहा था। इस टॉप 10 अपराधी की तलाश पुलिस कई महीनों से कर रही थी।

ख़बरची/ रोहित यादव

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments