Homeउत्तर प्रदेशअलीगढ़अलीगढ़: शास्‍त्री वाल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी...

अलीगढ़: शास्‍त्री वाल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी महोत्‍सव, सबने म‍िलकर की व‍िश्‍व शांत‍ि की कामना

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ शहर में बसंत पंचमी महोत्‍सव धूमधाम से मनाया गया। नगर के शास्‍त्री बाल विद्यालय मेें इस मौकेे पर खास कार्यक्रम आयोज‍ित कर ऋतुओं के सुखद पर‍िवर्तन का स्‍वागत क‍िया गया। इस दौरान बच्‍चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना से हुई। इस मौकेे बोलते हुए स्‍कूूूल की संरक्ष‍िका श्रीमती व‍िमला रावत ने कहा क‍ि बसंत पंचमी ऋतुओं के सुखद परिवर्तन का स्वागत समारोह है। संपूर्ण भारत में बड़े उल्लास के साथ बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की की जाती है। बसंत पंचमी के पर्व से ही बसंत ऋतु का आगमन माना जाता है। प्रधानाचार्य मनोज शास्‍त्री ने कहा क‍ि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। उप प्रधानाचार्य उर्वेश शास्‍त्री ने कहा क‍ि बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हम सबकीी बुद्धि निर्मल रहती है। साथ सकारात्‍मक सोच का का भी व‍िकास होता है। इस दौरान सभी ने विश्व शांति की कामना की। समारोह में स्‍कूल टीचर पूूूूजा, नंंद‍िनी शर्मा, गर‍िमा वार्ष्‍णेय, श‍िवानी गुप्‍ता एवं सभी स्‍टूडेंट मौजूद रहे। खबरची ब्‍यूरो 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments