Homeउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर में मेडिकल कालेज में नहीं घुसने दिए गए कांग्रेसी, जमकर हंगामा

शाहजहांपुर में मेडिकल कालेज में नहीं घुसने दिए गए कांग्रेसी, जमकर हंगामा

शाहजहांपुर। वरुण अर्जुन रुहेलखंड मेडिकल कालेज प्रशासन की प्रताड़ना से नाराज छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली स्टाफ नर्स से मिलने पहुंचे कांग्रेस के शिष्टमंडल को गार्ड ने रोक लिया। घायल नर्स से मुलाकात नही करने दी। गुस्साए कांग्रेसी गेट पर ही धरने पर बैठ गए। जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया।

एक दिन पहले तिलहर के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स कल्पना ने कॉलेज प्रशासन की प्रताड़ना के चलते छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। नर्स को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया था। बुद्धवार को कांग्रेसी नेता कृष्ण विनोद मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल घायल स्टाफ नर्स से मुलाकात करने मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां पहले से तैनात गार्डो ने उन्हें रोक लिया। गार्डो ने कांग्रेसी नेताओं को अंदर नही जाने दिया जिससे उन्हें बीच धक्क मुक्की व नोकझोक भी हुई। बाद में डी फार्म के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार वहां पहुंचे उन्होंने भी कांग्रेसी नेताओं को अंदर नही जाने दिया। जिससे खफा सभी कांग्रेसी नेता हाल गेट पर ही धरने पर बैठ गए। हंगामे की सूचना मिलकर नगरिया चौकी इंचार्ज दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षो की बात सुबकर मामला शांत करवाया। बाद में कांग्रेस की महिला नेत्री सावित्री शर्मा व ममता सिंह नर्स से मिलने पहुंची। उन्होंने घायल नर्स का हाल जाना। नर्स ने उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने की बात बताई। इस पर कृष्ण विनोद मिश्रा ने बताया पूरी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता को सौप दी जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में सावित्री शर्मा, प्रमोद मिश्रा, फुरकान अहमद क़ुरैशी, ममता सिंह शामिल रहे।

रिपोर्ट: रोहित यादव

 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments