Homeउत्तर प्रदेशऑक्‍सीजन के अभाव में थम रहीं थीं कोरोना मरीज की सांसें, समाजसेवी...

ऑक्‍सीजन के अभाव में थम रहीं थीं कोरोना मरीज की सांसें, समाजसेवी ने मदद में आगे आकर बचाई जान

बरेली। सरोकार समाज की नींव होते हैं और व‍िपदा काल में सेवा के फर्ज कहीं ज्‍यादा जरूरी हो जाते हैं। बरेली के समाजसेवी श‍िवम शुक्‍ला ने सेवा की जो म‍िसाल पेश की, उससे सुनकर कोई भी उनकी तारीफ क‍िए ब‍िना नहीं रहेगा। श‍िवम ने ऑक्‍सीजन के ल‍िए तड़प रहे एक मरीज की ऐसे वक्‍त में मदद की, जब उसकी जान खतरे में  थी। क‍िसी तरह भागदौड़ कर ऑक्‍सीजन का इंतजाम कर मरीज को नई ज‍िंंदगी दी।

मीरगंज के रहने वाले एक बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने के चलते भोजीपुरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। र‍िपोर्ट नेगेट‍िव आने के बाद घरवालों ने मरीज की अस्‍पताल से छुट़टी करा ली और उनको घर ले आए। घर में उनकी फ‍िर हालत ब‍िगड़ गई। सांस लेने में द‍िक्‍कत हो रही थी। ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। मरीज के बेटे ने समाजसेवी व युवा भाजपा नेता शिवम शुक्ला को परेेेेेेेशानी बताई। पता होते ही श‍िवम शुक्‍ला मदद में जुट गए। उन्‍होंने च‍िक‍ित्‍सा न‍ियमों के तहत मरीज के घर में उसके इलाज की व्यवस्था कराई। बिना किसी देरी के आक्सीजन सिलेंडर , मास्क किट व मेडिकल समान उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। शिवम शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मेडिकल मार्केट में ऑक्सीजन सिलेंडर दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर लाबाजारी और मुनाफाखोरी भी शुरू हो गई है | सरकार जल्द ही ऐसे मुनाफाखोरों पर कार्रवाई करे।

खबरची/ अजय शर्मा 

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments