Homeउत्तर प्रदेशएक सांसद ऐसे भी : महामारी में भी पीछे नहीं हटे सेवा...

एक सांसद ऐसे भी : महामारी में भी पीछे नहीं हटे सेवा के कदम, धर्मेन्‍द कश्‍यप ने पब्‍ल‍िक से दूरी नहीं बनाई….चाहे कोरोना के लाख उठाए जोख‍िम

बरेली। कोरोना महामारी में जहां क‍ितने ही सांसद और व‍िधायक जनता के बीच दूर दूर तक नजर नहीं आए, वहीं एक आंवला सांसद धर्मेन्‍द्र कश्‍यप है, ज‍िनकी मौजूदगी सेवा के संकल्‍प के साथ क्षेत्र में लगातार नजर आ रही है। सांसद की सादगी और हमेशा जनता के बीच रहकर दुख-दर्द सुनने की उनकी आदत ही उनको नेताओं की भीड़ में खास पहचान देती है और यही पहचान उनकी राजनैत‍िक कामयाबी का सबसे बड़ा राज भी है। 

धर्मेन्‍द्र सन्‍हा-ब‍िथरी क्षेत्र से दो बार व‍िधायक, प्रदेश सरकार में मंत्री और अब दो बार से लगातार आंवला से सांसद हैं। दो साल पहले यही वो द‍िन था, जब कांधरपुर के रहने वाले धर्मेन्‍द्र कश्‍यप ने द‍िग्‍गज चेहरों को पछाड़कर दूसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत की व‍िजय पताका फहराई थी। एक व‍िरोधी नेता उस वक्‍त धर्मेन्‍द्र कश्‍यप को पंचर जोड़ने वाला कहकर अजीब तंज कसा तो सांसद ने भी उधार तुरंत चुकाया। चुनाव में सांसद का यह बयान मीड‍िया-सोशल मीड‍िया खासी सुख्र‍ियों में रहा था क‍ि जनता को किसी का गुलाम नही बनने देंगे। उल्‍टा बोलने वालों की ऐसी राजनैत‍िक नसबंदी कर देंगे क‍ि उनके यहां नेता पैदा नहीं होंगे।

प‍िछले लोकसभा चुनाव में धर्मेन्‍द्र कश्‍यप के साथ उनकी पत्‍नी सरोज कश्‍यप और बेटी कीर्त‍ि कश्‍यप ने बखूबी रणनीत‍िक ज‍िम्‍मेदारी संभाली। वोट‍िंंग के द‍िन धर्मेन्‍द्र के पक्ष में बूथों पर झमाझम वोट बरसे। मतगणना में पजले ईवीएम का प‍िटारा रामपुर रोड़ स्थित परसाखेड़ा व दातागंज एंव शेखूपुर विधानसभा से खुुुुुलना शुरू हुआ। पहले बैलेट पेपर मतगणना की शुरूआत हुई। इसमे भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप आगे रहे। इसके बाद ईवीएम की मतगणना शुरूआत की गई। पहले राउड़ मे गठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा ने सबसे ज्यादा वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप को तगड़ा झटका दिया। यह सिलसिला बारह बजे तक चला। जिसमें गठबंधन ने बढ़त बनाई। मतगणना स्थल के न्यूज रूम मे आंवला सीट को लेकर तमाम चर्चा शुरू होने लगी।

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप ने गठबंधन प्रत्याशी रूचि वीरा को तीन हजार के करीब वोटों से पीछे करते हुए रफ्तार पकड़ी। वही मतगणना स्थल के अंदर मौजूद धर्मेन्द्र समर्थकों के चहरे खिले। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने दोबारा सात हजार की लीड ली। जिसके बाद धर्मेन्द्र कश्यप लगातार बढत बनाते हुए चलते रहे फिर धर्मेन्द्र कश्यप के करीब गठबंधन प्रत्याशी रूचि वीरा बिल्कुल नही आ सकी। इसके बाद धर्मेन्द्र हजारो वोटों से लगातार बढ़त बनाते रहे। शुरुआती मुश्किल मुकाबले के बाद कांधरपुर के किंग धर्मेन्‍द्र कश्‍यप ने दूसरी बार संसद का रास्ता तय कर लिया। ब‍िजनौर सेे आंवला आकर चुनाव लड़ी रुचि वीरा को कड़े मुकाबले में श‍िकस्‍त दी। पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी सर्वराज स‍िंंह तो बहुत पीछे रह गए।

व‍िधायक, मंत्री और सांसद बनकर भी नहीं छोड़ा सादगी का साथ  

आंवला सांसद व भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप बरेली के कलेक्ट्रेट मे दूसरा पर्चा दाखिल करने जा रहे थे। इस दौरान सांसद के सुरक्षाकर्मी थोड़ा पीछे रह गए। सांसद कलेक्ट्रेट गेट की ओर आगे बढ़े तो इस बीच ट्रेनी दरोगा ने सांसद का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप ने ट्रेनी दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई। किसी तरह एसआई वीरेन्द्र राणा और शहर कोतवाली मे तैनात रहे पंकज वर्मा ने सांसद को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप मीडिया की सुर्खियों मे आ गए। प्रत्याशियों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर चुटकी ली। भाजपा प्रत्याशी की खबरे लगातार सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जाने लगी। हॉलकि इससे पब्लिक मे धर्मेन्द्र कश्यप किंग बन चुके थे। वायरल खबर ने धर्मेन्द्र को फायदा पहुंचाया। जनता मे भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप की सादगी तेजी से बढ़ती चली गई।

जो एक बार म‍िला उसे भूलते नहीं, भीड़ में पुकारते हैं नाम लेकर

सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के पर्सनल अस्सिटेंट व मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने कहा कि सांसद धर्मेन्द्र संसदीय क्षेत्र की राजनीति को काफी करीब से जानते है। सांसद काफी लंबे समय से राजनीति में एक्टिव हैं। पंचायत स्तर से अपनी राजनीति की शुरुआत करने के बाद वह दो बार विधायक बने, यूपी सरकार में मंत्री बने। इसके बाद लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। सांसद का मीडिया प्रभारी राहुल कश्‍यप ने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र कश्यप लोकसभा क्षेत्र मे रहने वाले लोगों को दिखते ही उनके नाम लेकर बुलाते है। सांसद को संसदीय क्षेत्र मे हर एक व्यक्ति का नाम से लेकर उसके निवास तक याद रहता है। अगर कोई फरियादी सांसद के कार्यालय पहुंचता है। तो सांसद उनकी समस्या को सुनकर तुरंत ही संबधित अधिकारी से संपर्क कर शिकायत का निस्तारण करा देते है। राहुल कश्यप ने कहा कि आज के दौर मे कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लागू है। कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क लगाए बिल्कुल बाहर नही निकल सकता। कोरोना महामारी से बचने को मास्क आवश्यक है। इसको देखते हुए पिछले साल सांसद धर्मेन्द्र कश्यप रोजाना परिवार के साथ मास्क सिलकर आंवला लोकसभा क्षेत्र की जनता को निशुल्क बांट रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर मे भी सांसद ने कोविड अस्पतालों, रेमडेसिविर इंजेक्शन एंव जरूरतमंदो की मदद को हेल्पलाइन 6396748080 जारी किया। सांसद ने फोन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मदद की। सांसद ने कोविड अस्पतालों मे मरीजों को भर्ती करने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने,रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने मे लोगों की दिन-रात मदद की। वही कोरोना के संकट काल मे राशन किट व खाने के पैकेट घर-घर पहुंचाए गए।

कश्‍यप ने कोरोना संक्रमण रोकने को गांव-गांव खुद की पड़ताल

सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कोरोना संक्रमण रोकने को क्यारा गांव पहुंचकर सीएमओ सुधीर गर्ग को बुलवाकर क्यारा के ग्रामीणों की कोरोना जांच कराई। गांव के लोगों को जागरूक करने को सांसद ने खुद अपनी एंटीजन टेस्ट कराया। सांसद ने कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण और कोविड मरीजों के वार्ड को लेकर स्वास्थ्य केंद्र की पड़ताल की। सांसद ने सीएमओ सुधीर गर्ग से कहा कि कोविड मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर ही आक्सीजन की व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए। केंद्र पर ही मरीजों की भर्ती करने की व्यवस्था की जाए।

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सांसद धर्मेन्द्र को फोन कर जाना हाल

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप को फोन कर क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की,सांसद ने सीएम से कहा कि गांव मे कोरोना संक्रमण रोकने को गांव गांव स्वास्थ्य कैप लगाकर टीकाकरण व कोविड जांच कराई जाए। जिससे गांव मे कोरोना संक्रमण रोका जा सकेगा। सांसद ने सीएम से कहा कि जिले मे ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाए। होम आइसोलेशन मरीजों को ऑक्सीजन की अलग से व्यवस्थाए कराए।

सांसद बोले, गंगा मे नही बहाए शव अंतिम संस्कार हम कराएंगे

सांसद धर्मेन्द्र कश्यप शवों को गंगा मे बहाए जाने वाले मामले को लेकर बेहद चिंतित दिखे। सांसद ने एलान किया लोग शव को गंगा मे नही बहाए गंगा का जल निर्मल व पवित्र है। गंगा को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी। सांसद ने कहा जिनको भी अंतिम संस्कार मे आर्थिक मदद चाहिए तुरंत बताए रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार हम कराएंगे।

खबरची ब्‍यूरो

Khabarchee
Khabarcheehttp://www.khabarchee.com
न्‍यूज बेवसाइट : यूपी-उत्‍तराखंंड समेत देश-दुन‍िया की ताजा खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments