यूपी के स्वास्थ राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद सदर सीट से विधायक अतुल गर्ग भी कोरोना की चपेट मेें आ गए हैं। सोमवार रात हुए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पता लगते ही वह राज्यमंत्री गाजियाबाद स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए हैं। मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उन सभी लोगों में हड़कंप मचा है, जो हाल के समय उनसे मिले थे।
मंत्री सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को कराई गई जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। कल रात 9 बजे कराए गए रेपिड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपील की है कि 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी लोग उनसे मिले थे, वे सभी अपनी जांच जरूर करा लें। किसी तरह की जरूरत हो तो वह इसके लिए तैयार हैं।
यहां बता दें कि स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग 14 अगस्त को बरेली के दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में बने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम और 300 बेड के कोविड हॉस्पिटल का भी किया निरीक्षण किया था। अफसरों के साथ बैठक भी की थी। इसके बाद वह रवाना हो गए थे। खुद मंत्री ने बताया है कि बरेली दौरे के बाद अगलेे दिन यानी 15 अगस्त को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। उससे पहले उनसे मिलने वालों के लिए कोई टेंशन नहीं है।
खबरची/ अनुज त्यागी