Homeउत्तर प्रदेशभोजीपुरा में पुलिस बूथ के पास सरेआम फायरिंग, एक को लगी गोली,...

भोजीपुरा में पुलिस बूथ के पास सरेआम फायरिंग, एक को लगी गोली, तड़पता रहा घायल, फोर्स पहुंची लेट

भोजीपुरा/ बरेली। भोजीपुरा कस्बे में  मामूली कहासुनी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। गोलियां चल गई। पास में पुलिस सहायता केन्द्र भी है मगर कोई पुलिसकर्मी वहां था ही नहीं। फायरिंग में एक युवक कको गोली लग गई। जब तक थाने से फोर्स पहुंचा, हमलावर भाग चुका था। गंभीर घायल युवक को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरेली में पुलिस बूथ के पास गोलीबारी, एक को लगी गोली

फायरिंग की घटना सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे कंचनपुर, भोजीपुरा में हुई। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि कंचनपुर की लक्ष्मी के पिता रामपाल ने बीमारी की हालत में मकान के आंगन में शौच कर लिया था। रामपाल की पत्नी इसे लेकर पति से नाराज हो रही थी। इसी दौरान लक्ष्मी का चचेरा भाई वहां आ पहुंचा और परिवार को गालियां देने लगा। विरोध पर उसने लक्ष्मी, उसकी मां और भाई अमित से गाली-गलौज मारपीट शुरू कर दी।

अमित जान बचाने को सड़क की तरफ भागा तो आरोपी शिवकुमार ने फायरिंग शुरू कर दी। चश्मदीदों के मुताबिक, फायरिंग के दौरान एक गोली पास में भोजीपुरा हाइवे के ओवर ब्रिज से टकरा गई और अमित उस समय बच गया। मगर शिव कुमार ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और तमंचे से दूसरी गोली चला दी जो अमित की कमर में लगी। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा।

जिस जगह पर फायरिंग की घटना हुई, वहां से पुलिस सहायता केन्द्र बमुश्किल 40 कदम दूर है। उस वक्त सहायता केन्द्र पर कोई पुलिसकर्मी नहीं था। लोगों ने घायल को पुलिस सहायता केन्द्र पर पहुंचा दिया, जहां वह देर तक तड़पता रहा। पुलिस को फोन किया गया मगर देर तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में सूचना पर भोजीपुरा इंस्पेक्टर अजय कुमार चाहर फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। हमलावर पहले ही तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने घायल अमित को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से घटना की रिपोर्ट दर्ज करा ली गई है। हमलावर की तलाश में दबिशें जारी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के पीछे परिवार में अचानक हुआ मामूली विवाद सामने आया है।

खबरची ब्यूरो 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments