अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राकेश यादव ने इन्वेस्टीगेशन के बहाने घिनौना कृत्य कर डाला। आरोप है कि बेटी के दहेज उत्पीड़न केस की विवेचना के बहाने उसकी मां को होटल में बुलाया और उनके साथ रेप किया। पीड़ित दलित महिला क्वारसी इलाके में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) के पर पर तैनात है। घटना सामने आने के बाद एसएसपी अलीगढ़ मुनिराज जी ने आरोपी इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ रेप,एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। केस दर्ज होते ही आरोपी इंस्पेक्टर फरार हो गया है।
महिला एसपीओ के साथ होटल में रेप की घटना अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके में हुई है। पीड़ित एसपीओ की बेटी ने पिछले दिनों ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ सासनी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी विवेचना क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर राकेश यादव कर रहे थे। विवेचना के दौरान ही इंस्पेक्टर राकेश यादव महिला एसपीओ के संपर्क में आए और बेटी को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। आरोप है कि इसके बाद इंस्पेक्टर महिला एसपीओ को उत्पीड़न करने लगा। 10 अक्टूबर को इंस्पेक्टर ने महिला एसपीओ को रामघाट रोड स्थित थाना क्वार्सी के पास एक होटल में मुकदमे की जानकारी व कागज देने के बहाने बुलाया। आरोप है कि होटल के कमरे में इंस्पेक्टर ने कथित रूप से एसपीओ के साथ रेप किया। जुबान बंद रखने की धमकी देते हुए कहा कि किसी से शिकायत की तो बेटी के मुकदमे में कार्रवाई नहीं करेंगे।
बेटी की वजह से डरी-सहमी महिला एसपीओ ने अपनी जुबान नहीं खोली। इससे इंस्पेक्टर के हौसले बढ़ गए और वह जब चाहे तब महिला एसपीओ को होटल में बुलाकर उसका यौन शोषण करने लगा। फोन पर भी अश्लील बातें करता रहा। हारकर महिला एसपीओ ने शोषण की शिकायत करने की बात कही तो आरोपी इंस्पेक्टर ने उसे थाना सासनी गेट बुलाकर हत्या की धमकी देे डाली। पीड़िता ने एसएसपी से मुनिराज जी से मिलकर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राकेश यादव की कारगुजारी बताई और इंसाफ की गुहार लगाई। पीड़िता ने कप्तान को आरोपी का ऑडियो भी सुनाया। एसएसपी ने घटना को गंभीरता सेे लेतेे हुए आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। कप्तान के आदेेेेश आरोपी इंस्पेक्टर राकेश यादव के खिलाफ थाना क्वार्सी में महिला एसपीओ के साथ रेप, एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी इंस्पेक्टर फरार है।
खबरची ब्यूरो